अफगानिस्तान ने तालिबान को दिया 50-50 ऑफर!
taliban will share power in afghanistan government gives offer to halt violence
ADVERTISEMENT
Deal Between Afghanistan and Taliban: अफगानिस्तान में विदेशी सैनिकों की वापसी के बाद से तालिबान तेजी से पैर पसारता जा रहा है, उसने देश के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है। तालिबान और अफगान सरकार के बीच जारी इस जंग (Afghanistan Taliban Conflict) को खत्म करने के लिए कतर में बातचीत चल रही है, जिससे ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि ये लड़ाई जल्द ही खत्म हो सकती है।
क़तर में हो रही है समझौता बैठक
कतर (Qatar) में चल रही बैठक में अफगान सरकार का प्रतिनिधी ने तालिबान के सामने एक ऑफर रखा है, जिसके तहत सत्ता के बंटवारे पर समझौता करने की बात कही गई है, प्रस्ताव के तहत तालिबान को ऑफर दिया गया है कि अगर वो हिंसा रोकता है तो उसे सरकार में हिस्सेदारी दी जा सकती है। अफगानिस्तान की अशरफ गनी की सरकार ने तालिबान को जंग खत्म करने के लिए सत्ता में साझेदार बनाने का प्रस्ताव दिया है,
ADVERTISEMENT
3 महीने में काबुल पर होगा तालिबान का कब्ज़ा
अमेरिका के नेतृत्व वाले सैनिकों की अफगानिस्ता से वापसी के बाद से तालिबान अफगान सरकार और दूसरे क्षेत्रीय हितधारकों के साथ एक राजनीतिक समझौता करने से बचता दिख रहा है। बता दें तालिबान अफगान सेना के प्रति आक्रामक बना हुआ है और तेजी से लड़ाई में बढ़त भी हासिल कर रहा है। तालिबान ने 10 प्रांतीय राजधानियों पर नियंत्रण हासिल कर लिया है, जबकि अमेरिका ने चिंता जाहिर की है कि तालिबान तीन महीने के भीतर ही राजधानी काबुल को भी अपने हाथों में ले लेगा।
ADVERTISEMENT
अशरफ गनी की विदाई पर अड़ा तालिबान
ADVERTISEMENT
तालिबान ने अफगानिस्तान के उत्तरी और पश्चिम हिस्से में कब्जा जमा लिया है। अब वह दक्षिण की ओर बढ़ रहा है। तालिबान को अफगानिस्तान सरकार की ओर से कई बार बातचीत का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन उसने इससे इनकार कर दिया था। तालिबान का कहना था कि कोई भी बातचीत तभी की जा सकती है, जब राष्ट्रपति अशरफ गनी अपने पद से हट जाएं।
अफगानिस्तान की खराब स्थिति के बीच भारत ने वहां रहने वाले अपने नागरिकों से तुरंत देश छोड़ने को कहा था (Indians in Afghanistan)। मजार-ए-शरीफ से नई दिल्ली के लिए विशेष उड़ान का संचालन किया गया, जिसके जरिए भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों, सुरक्षा कर्मियों और अफगानिस्तान के चौथे सबसे बड़े शहर और उसके आसपास रहने वाले भारतीय नागरिकों को लाया गया।
अफगानिस्तान से भारतीयों का 'एयरलिफ्ट'!ADVERTISEMENT