अफगानिस्तान सरकार का दावा तालिबान ने दानिश को पकड़कर उसकी हत्या की थी
taliban killed danish .. says Afghan
ADVERTISEMENT
गीता मोहन के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
अफगान सरकार का दावा
एक तरफ जहां अमेरिकी मीडिया ने ये दावा किया था कि तालिबान ने भारतीय पत्रकार की क्रूरता से हत्या की , वहीं अफगान नेशनल डिफेंस एंड सिक्योरिटी फोर्स के प्रवक्ता ने दावा किया कि भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की हत्या तालिबान ने की थी. उन्हें पहले जिंदा पकड़ा गया था. अफगान नेशनल डिफेंस एंड सिक्योरिटी फोर्स के प्रवक्ता अजमल उमर शेनवारी ने कहा, तालिबान ने दानिश को पकड़कर उनकी हत्या कर दी थी. हालांकि, उनके शव के साथ क्रूरता की पुष्टि नहीं हुई है. अभी इसकी जांच चल रही है. जहां दानिश की हत्या हुई, वह क्षेत्र तालिबान के कब्जे में है, इसलिए गवाहों को खोजने में समय लग रहा है.
ADVERTISEMENT
अफगानिस्तान झेल रहा है छद्म युद्ध
अजमल उमर शेनवारी के मुताबिक, पाकिस्तान तालिबान को फंड दे रहा है और उसका समर्थन कर रहा है. यह एक छद्म युद्ध है, जिसे अफगानिस्तान सरकार लड़ रही है. लश्कर, आईएस, अल-कायदा सभी अफगानिस्तान में सक्रिय हैं और कई आतंकवादी और लश्कर लड़ाके पाकिस्तान से आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
अन्य देशों से मांगी मदद
ADVERTISEMENT
शेनवारी ने तालिबान के खिलाफ अन्य देशों से मदद मांगी है उन्होंने कहा, सभी देश हितधारक हैं और उन्हें अफगान सेना का समर्थन करना चाहिए. अफगान सेनाएं मजबूत हैं...और अफगानिस्तान को तालिबान को अपने कब्जे में नहीं लेने देंगी.
ADVERTISEMENT