दुनिया में तीसरे विश्व युद्ध का एक फ्रंट और खुला, ताइवान पर हमले की फिराक़ में शी जिनपिंग

ADVERTISEMENT

दुनिया में तीसरे विश्व युद्ध का एक फ्रंट और खुला, ताइवान पर हमले की फिराक़ में शी जिनपिंग
social share
google news

मौके का फ़ायदा उठाती चीन की चाल

Latest World News: एक तरफ दुनिया रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध को लेकर दहशत में जीने को मजबूर है। क्योंकि हर गुज़रते दिन के साथ एक शंका सिर उठा लेती है कि कहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कहीं किसी ऐसे हमले की घोषणा न कर दें जिससे दुनिया को ऐसा नुकसान उठाना पड़े जिसकी भरपाई करना मुश्किल हो जाए।

यानी जिस वक़्त दुनिया का सारा ध्यान यूरोप में हो रहे रूस यूक्रेन के बीच के घमासान पर लगा हुआ है ऐन उसी वक़्त चीन ने भी एक बड़ी चाल चलने का इरादा कर लिया है। क्योंकि आशंका जताई जा रही है कि दुनिया में फैली इस अफ़रा तफ़री का चीन फायदा उठा सकता है और लगे हाथ अपने जानी दुश्मन ताइवान के ख़िलाफ़ कोई सैन्य कार्रवाई को अंजाम दे सकता है।

ADVERTISEMENT

असल में चीन की चाल को समझना किसी के भी बस की बात नहीं है। दुनिया से कोरोना छिपाने वाला चीन क्या अब ताइवान पर हमले की अपनी चालों को छिपाने की फिराक में लगा हुआ है

ताइवान को निगलने की तैयारी चीन की

ADVERTISEMENT

China Taiwan News: असल में चीन के भीतर ताइवान को निगलने की तैयारी चल रही है जिसके सबूत के तौर पर कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि चीन के दक्षिणी राज्य में चीन की सेना ड्रिल कर रही है। जिसमें चीनी सेना के टैंकों को जंग के हालात से जूझते देखा जा सकता है। ये ऐसे ट्रैंक हैं जिन्हें खासतौर से ट्रेन से वहां पहुँचाया गया है।

ADVERTISEMENT

गुवांग्शी जुआंगजू चीन का दक्षिणी राज्य है जिसकी ताइवान से दूरी बहुत ज्यादा दूर नहीं है। शंघाई के 26 करोड़ लोग कोविड जीरो पॉलिसी के तहत घरों में कैद हैं, चीन में कोरोना पैर पसार रहा है, लोगों को बसों में एक-एक दिन के लिए भूखे प्यासे क्वारंटाइन किया जा रहा है।

चीन में मचे कोरोना के कोहराम के बीच शी जिनपिंग दुनिया में अशांति का फायदा उठाने की फिराक में हैं। जिसके तहत लाल सेना आगे बढ़ती भी दिख रही है

शी जिनपिंग का बड़ा प्लान

China news Update एक चीनी अखबार के हवाले से दावा किया जा रहा है कि शी जिनपिंग ताइवान पर हमले की तैयारी कर रहे हैं। दावा यही किया जा रहा है कि ताइवान में लगातार हो रही चीनी सेना की घुसपैठ उसी प्लान का नतीजा है। पिछले शुक्रवार को चीन के 4 लड़ाकू विमान ताइवान के एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन में घुस गए थे। जबकि CIC WZ-10 और MI-17 कार्गो हेलिकॉप्टर ने ताइवान के दक्षिण पश्चिमी सेक्टर में ताजा घुसपैठ की। इस घुसपैठ के बाद ताइवान की ओर से इन्हें चेतावनी दी गई

असल में अप्रैल महीने में ही चीन की तरफ से ये 7वीं घुसपैठ को अंजाम दिया गया, जिसमें अब तक 19 चीनी लड़ाकू विमान ताइवान की संप्रभुता को चुनौती दे चुके हैं। ताइवान का कहना है कि पिछले साल में चीन की तरफ से 239 दिनों में 961 बार ताइवान की सीमा का अतिक्रमण किया

चीन की ग्रे ज़ोन युद्ध नीति

China planning चीन लगातार ताइवान के एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन में अपने लड़ाकू विमानों को भेजकर अपनी 'ग्रे जोन युद्ध-नीति' को आगे बढ़ा रहा है। जिसके तहत जब कोई देश सीधे बल का प्रयोग किए बिना अपने सुरक्षा उद्देश्यों को पूरा करने का प्रयास करता है। ताइवान में बार बार घुसपैठ करके चीन ग्रे-जोन युद्ध-नीति को ही आजमा रहा है

जिस तरह से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर कब्जा करके अपनी स्थिति रूस में मजबूत करना चाहते हैं, शी जिनपिंग भी ताइवान को दोबारा चीन में शामिल करवाकर खुद को माओ से भी बड़ा लीडर साबित करने के ख्वाहिशमंद हैं।

चीनी हमले से ताइवान में अलर्ट

Latest World News: इस ताजा घटनाक्रम ने दुनिया में तीसरे विश्व युद्ध का एक फ्रंट और खोल दिया है। ताइवान की सेना ने चीन के खतरे से सतर्क होते हुए 28 पन्नों की एक हैंडबुक पब्लिश की है। जिसमें नागरिकों को चीन के संभावित हमले के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है। पहली बार ताइवान की सेना ने ऐसी हैंडबुक पब्लिश की है। जिसमें बताया गया है कि हमले के दौरान मोबाइल ऐप के जरिए कैसे सुरक्षित जगह ढूंढना है।

इसके अलावा लोगों को हवाई हमले, आग लगने, इमारत ढहने, और बिजली की कटौती से कैसे बचना है, इस बारे में पूरी जानकारी दी गई है। चीन, यूक्रेन में हो रही जंग का फायदा उठाकर ताइवान पर हमला कर सकता है । इसकी आशंका अमेरिका को भी है। चीन हमेशा से ताइवान को अपना हिस्सा बताते आया है। वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने भी ताइवान को चीन का अभिन्न हिस्सा माना है जिसे ताइवान के लिए अच्छा संकेत नहीं माना गया।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜