पटौदी ख़ानदान में हो रही है BANK ROBBERY की प्लानिंग! ऐसे हुआ खुलासा

ADVERTISEMENT

पटौदी ख़ानदान में हो रही है BANK ROBBERY की प्लानिंग! ऐसे हुआ खुलासा
social share
google news

आप ये सोच सकते हैं कि पटौदी खानदान के लोगों को पैसों की क्या कमीं, वो क्यों बैक लूटेंगे (BANK ROBBERY)? और उनके खानदान में कौन ऐसा है जो इस प्लानिंग को अंजाम दे रहा है। मंसूर अली खां तो अब इस दुनिया में रहे नहीं, सैफ अली खां अपनी फिल्मों की शूटिंग और पैसे छापने में बिज़ी हैं। फिर आखिर इस खानदान में ऐसा कौन है जो BANK ROBBERY की प्लानिंग कर रहा है।

पटौदियों के घर में BANK ROBBERYकरने की प्लानिंग करने वाला ये रॉबर कोई और नहीं बल्कि करीना कपूर और सैफ अली खान का बड़ा बेटा तैमूर अली खान है। और ये खुलासा किसी बाहरी इंसान ने नहीं बल्कि खुद तैमूर के पापा सैफ अली खान ने किया है कि उनका बेटा तैमूर घर में बैठकर BANK ROBBERYकी प्लानिंग कर रहा है।

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) जल्द ही फिल्म बंटी और बबली 2 (Bunty Aur Babli 2) में नजर आने वाले हैं। दोनों इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं, इसी बीच फिल्म के प्रोडक्शन हाउस यानी कि आदित्य चोपड़ा प्रोडक्सन ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों अपने बच्चों को लेकर बात करते हैं। लेकिन इस दौरान सैफ, तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) को लेकर कुछ ऐसा खुलासा किया जो हैरान करने वाला था।

ADVERTISEMENT

सैफ के मुताबिक उनका बेटा तैमूर अली खान बैंक लूटकर सबके पैसे चुराने की बातें करता है, उसके लिए वो बाकायदा प्लानिंग करता है। इस पर रानी ने कमेंट किया कि तैमूर अलग ही डायरेक्शन में जा रहा है। जिसका जवाब देते हुए सैफ ने कहा कि उन्होंने ये मैटर करीना को दे दिया और कहा प्लीज इसे समझाओ। सैफ ने ये बातें रानी मुखर्जी से बातचीत के दौरान बताईं, सैफ ने बताया कि फिल्म तान्हाजी देखने के बाद तैमूर का बिहेवियर बदल गया, वो नकली तलवार लेकर घूमने लगा और लोगों के पीछे भागता था। रानी, सैफ की बात सुनकर रानी हंसती हैं और कहती हैं कि उसके लिए अभी यही सही है, सैफ कहते हैं, नहीं मुझे नहीं पता हम क्या कर रहे हैं, लेकिन बेस्ट की उम्मीद है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜