T-20 World Cup: भारत-पाकिस्तान मैच में आतंकवादी हमले की धमकी, High Alert पर अमेरिकी पुलिस
T-20 World Cup India vs Pakistan Match: न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप मैच के लिए न्यूयॉर्क पुलिस अब सतर्क हो गई है। ISIS की तरफ से मिली धमकी के बाद टीम और स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी गई है। धमकी दी गई है कि यहां आतंकी हमला फ्रीलांसर फिदायीन से करवाया जाएगा।
ADVERTISEMENT
India Vs Pak T-20 World Cup Match: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मैच हो और उसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां कदमताल करती नज़र न आएं, ऐसा कभी हो सकता है? फिर चाहें वो मुकाबला दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न हो रहा हो। ऐसा ही कुछ हाल T-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) को लेकर सामने आया है। यहां भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने वाला है। लेकिन इस मुकाबले में होने वाली भीड़ के अंदाजे के बाद अब सुरक्षा को लेकर धमकियां मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है।
आतंकी संगठन ISIS-K की धमकी
खुलासा हुआ है कि आतंकी संगठन ISIS-K ने इस मैच के दौरान आतंकी हमले की धमकी दी है। और जैसे ही ये धमकी सामने आई, तमाम सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं। T-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में वैसे ही भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर जबरदस्त क्रेज है। हालांकि ये मैच ऐसे देश में हो रहा हैं जहां क्रिकेट के खेल को ज्यादा अहमियत नहीं मिलती।
हाउस फुल मैच, 16 लाख रुपये तक का टिकट बिका
यह मैच न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी में खेला जाएगा। ऐसे में माना जा रहा था कि वहां दर्शकों का मिलना भी थोड़ा मुश्किल होगा। लेकिन हिन्दुस्तानी और पाकिस्तान तो दुनिया के हर मुल्क में लाखों की तादाद में है लिहाजा जैसे ही इस मुकाबले की खबर सामने आई तो मैच के टिकटों की बिक्री देखते ही देखते इस कदर हुई कि पूरा स्टेडियम मैच से बहुत पहले ही हाउसफुल घोषित कर दिया गया। आलम ये है कि भारत और पाक के बीच होने वाले इस मुकाबले के लिए एक टिकट 16 लाख रुपये तक का बिकना शुरू हो गया।
ADVERTISEMENT
फ्रीलांसर फिदाइन हमलावरों को फरमान
दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठनों में से एक आईएसआईएस- खुरासन (ISIS-K) ने यहां मैच के दौरान हमले की धमकी दी है। इस आतंकी संगठन ने एक वीडियो जारी करके फ्रीलांसर फिदाइन के जरिये इस हमले को अंजाम देने का दावा किया है। इस धमकी भरे वीडियो के बाद अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां सुरक्षा की दृष्टि से अपने कामकाज में जुट गई हैं। पुलिस कमिश्नर पैट्रिक रायडर ने इस धमकी की पुष्टि की है, साथ ही यह भरोसा दिलाया है कि खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा के सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं।
दुनिया भर में फैला धमकी का वीडियो
रायडर ने बताया कि इस तरह के हमले की धमकियां अप्रैल से ही मिल रही थीं लेकिन तब यह साफ नहीं था कि आखिर वे कहां हमले की बात कर रहे हैं।लेकिन अब यह बहुत साफ हो चुका है कि वे भारत-पाकिस्तान मैच पर ही हमले की बात कर रहे हैं। ISIS-K का यह वीडियो अब पूरी दुनिया में फैल चुका है। इस आतंकी संगठन ने ‘लोन वुल्फ’ (अकेले हमलावर) को यह काम करने का फरमान दिया है। रायडर के मुताबिक जब आपके पास ऐसा खेल हो, जिसे देखने के लिए जितना संभव हो उतनी भीड़ आ सकती है, तो सब कुछ मुमकिन है। इस बीच न्यूयॉर्क के गवर्नर कैथी होकुल ने न्यूयॉर्क राज्य पुलिस को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिए हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT