चौंकानेवाली है स्विस लेडी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट! सांस के एक एक कतरे के लिए 30 मिनट तक तड़पती रही?
Swiss Lady Murder: स्विस लेडी नीना बरजर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने दिल्ली पुलिस के सामने कई चौंकानें वाले खुलासे किए हैं।
ADVERTISEMENT
Swiss Lady Murder: दिल्ली पुलिस को 20 अक्टूबर को दिल्ली के तिलक नगर में एक स्कूल के पास एक पॉलिथिन में बंद एक महिला की लाश मिलती है। महिला की पहचान स्विस नागरिक नीना बरगर के तौर पर होती है। और पुलिस शुरुआती तफ्तीश में पुलिस उस शख्स तक पहुँच जाती है जिसके बारे में पुलिस को पूरा यकीन है कि उसी ने नीना का मर्डर किया। करीब एक हफ्ते की तफ्तीश के बाद अब पुलिस को नीना बरगर की हत्या के सिलसिले में कई सवालों के जवाब तलाशने थे।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का सनसनीखेज खुलासा
उनमें से कुछ के जवाब स्विस लेडी नीना बरजर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने कर दिए। नीना की प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट कहती है कि नीना की मौत दम घुटने से हुई। ये बात तो आरोपी गुरप्रीत सिंह के बयान से मेल खाती है। क्योंकि उसने पुलिस को शुरुआती तफ्तीश में बताया था कि उसने गला दबाकर नीना की हत्या की। लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि हत्या का असली मकसद क्या था। मगर पुलिस को आरोपी गुरप्रीत का रवैया बेहद चौंकानें वाला लग रहा है। क्योंकि एक तो वो लगातार बयान बदल रहा है। यानी एक ही सवाल को जब अलग अलग तरह से पूछा गया तो उसने अलग अलग जानकारियों के साथ जवाब दिया। ऐसे में पुलिस का कहना है कि आरोपी जांच में पूरी तरह से सहयोग नहीं कर रहा है। ऐसे में पुलिस ने अदालत से पूछताछ के लिए और समय मांगा है।
30 मिनट तक सांस के लिए तड़पी थी
इसी बीच स्विस लेडी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को शुरुआती तौर पर देखने के बाद डॉक्टरों का अंदाजा है कि स्विस लेडी 30 मिनट तक सांस के एक एक कतरे के लिए तड़पती रही। अंदाजा यही है कि स्विस लेडी को जिंदा ही प्लास्टिक के बैग में बंद कर दिया था और ऊपर से बैग का मुंह पूरी तरह से टेप लगाकर बंद किया गया था जिसकी वजह से 20 से तीस मिनट तक नीना बरजर सांस के लिए छटपटाती रही और आखिरकार दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
तीन डॉक्टरों के एक पैनल वाले बोर्ड ने किया पोस्टमॉर्टम
दो दिन पहले ही यानी 28 अक्टूबर को स्विस लेडी नीना बरजर का पोस्टमॉर्टम दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में तीन डॉक्टरों के एक पैनल वाले बोर्ड ने किया । दरअसल स्विस लेडी नीना बरजर की हत्या के 9 दिन बाद पोस्टमॉर्टम करने की वजह ये थी कि स्विस दूतावास से अभी तक एनओसी नहीं मिली थी। शुक्रवार को एनओसी मिलने के बाद ही शनिवार को स्विस लेडी का पोस्टमॉर्टम किया जा सका।
आरोपी के रवैये से रहस्य बढ़ा
इसी बीच कत्ल के आरोपी के बारे में कुछ ऐसी बातें सामने आईं जिसने इस मामले को और भी ज़्यादा रहस्यमय बना दिया है। क्योंकि अब कत्ल के आरोपी गुरप्रीत सिंह के बारे में जो कुछ भी सामने आया उससे पुलिस कत्ल के किस्से के साथ कुछ और राज को बेपर्दा करने के करीब पहुँचती दिखाई दे रही है। दिल्ली पुलिस को गुरपीत के मोबाइल से भी कई अहम जानकारियां मिली हैं। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसके मोबाइल में करीब 30 लड़कियों के नंबर मिले हैं। इनमें से ज़्यादातर लड़कियां विदेशी हैं। गुरपीत के घर से भी पुलिस को लगभग ढाई करोड़ रुपये कैश मिले थे। अब पुलिस इस पहलू से भी मामले की जांच कर रही है कि कहीं गुरपीत का ताल्लुक किसी ह्यूमन टैफिकिंग सिंडीकेट से तो नहीं है। पुलिस को लगता है कि कहीं इस मर्डर और मर्डर के आरोपी के तार किसी सेक्स रैकेट से तो नहीं जुड़ रहे। इसके अलावा गुरपीत या उसका परिवार अब तक ढाई करोड रुपये के बारे में कोई तसल्ली बख्श जवाब या हिसाब किताब नहीं दे पाया है।
ADVERTISEMENT
मां और बहन फरार
गुरप्रीत के परिवार में उसकी मां और उसकी बहन अब भी पुलिस की पकड़ से दूर बनी हुई हैं। पुलिस को गुरप्रीत के मोबाइल से 30 लड़कियों के कॉन्टेक्ट नंबर और वॉट्सऐप चैट हासिल हुई हैं। जिनमें ज़्यादातर लड़कियां और महिलाएं विदेशी हैं। इस बीच दिल्ली पुलिस ने बताया है कि नीना बरगर का कातिल गुरपीत अब तक की पूछताछ में लगातार अपने बयान बदलता रहा है। इसी को देखते हुए गुरपीत की साइक्लॉजिकल जांच भी कराई गई है। शुरुआती जांच रिपोर्ट के मुताबिक गुरपीत में डिसटर्ब बिहेवियर पाया गया है...इसी वजह से हर बार वो पुलिस के सामने अलग अलग बयान दे रहा है।
ADVERTISEMENT
डेटिंग ऐप पर हुई थी मुलाकात
हालांकि पिछले पांच दिनों की तफ्तीश के बाद दिल्ली पुलिस ने नीना के कत्ल से जुड़े कई सवालों के जवाब तलाश लिए हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक गुरपीत की नीना बरगर से पहली मुलाकात 2021 में डेटिंग ऐप पर हुई थी। इसके बाद ज्यूरिख में कई बार नीना से उसकी मुलाकात हुई। गुरपीत नीना से शादी करना चाहता था। इस बारे में उसने कम से कम छह से सात बार नीना से बात की। लेकिन नीना ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया।
ADVERTISEMENT