एक्ट्रेस गायत्री की लेम्बॉर्गिनी की टक्कर से फरारी ट्रक से टकराई, एक्सीडेंट में कपल की मौत
Swades Actress Gayatri Joshi’s Car Hits A Ferrari: फिल्म एक्ट्रेस गायत्री जोशी की लेम्बॉर्गिनी कार ने हाई वे पर रेस के दौरान फरारी को टक्कर मार दी जिससे एक कपल की मौत हो गई। ये हादसा इटली में हुआ
ADVERTISEMENT
Gayatri Joshi’s Car Hits A Ferrari: शाह रुख खान की स्वदेस फिल्म से सिल्वर स्क्रीन पर बॉलीवुड के बादशाह के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली गायत्री जोशी उस लेम्बॉर्गिनी में अपने पति के साथ सवार थीं। इसी दौरान हाईवे पर एक मिनी ट्रक को ओवरटेक करते समय उनकी लेम्बॉर्गिनी पीछे साइड से निकल रही एक फरारी से टकरा गई और फरारी कार उसी तेज रफ्तार हालत में साथ में चल रहे ट्रक से टकरा गई। इस टक्कर में वो ट्रक पलट गया।
लेम्बॉर्गिनी की टक्कर का वीडियो वायरल
हादसे की ये तस्वीरों पूरे सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं। लेम्बॉर्गिनी में सवार गायत्री और उनके पति विकास ऑबरॉय तो सही सलामत बच गए लेकिन फरारी में सवार दंपत्ति की इस हादसे में मौत हो गई। इस हादसे की इत्तेला मिलने के बाद ही मौके पर पहुँची पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। लेकिन इसी बीच ये खुलासा हुआ है कि उस सकरे से हाईवे पर विकास ऑबरॉय दूसरी लग्जरी गाड़ियों के साथ रेस लगा रहे थे और उसी रेस के दौरान आगे निकलने की होड़ में ये हादसा हो गया।
गायत्री ने अपना हाल बताया
रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा इटली के सार्डिनिया के एक इलाके में हुआ। हादसे के समय लाल रंग की लेम्बोर्गिनी कार के आगे-पीछे कई दूसरी लग्जरी गाड़ियां भी चल रही थीं। गायत्री ने एक न्यूज वेबसाइट को बताया कि विकास और मैं इटली में हैं. हम यहां एक हादसे का शिकार हो गए. भगवान की कृपा से हम दोनों बिल्कुल ठीक हैं
ADVERTISEMENT
स्विस कपल की मौत
इस दौरान आगे चल रहे एक मिनी ट्रक को ओवरटेक करते समय उनकी गाड़ी ने फरारी को टक्कर मार दी, जो साथ चल रहे मिनी ट्रक से टकरा गई. इस टक्कर से मिनी ट्रक पलट गया और फरारी में आग लग गई। फरारी में सवार सवार दंपती की मौत हो गई। हादसे में मरने वालों की पहचान स्विट्जरलैंड की 63 वर्षीय मेलिसा क्रौटली और 67 वर्षीय मार्कस क्रौटली के रूप में हुई है।
स्वदेस के बाद फिल्मों से दूरी
गायत्री जोशी ने 2004 में फिल्म 'स्वदेस' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी. उन्होंने शाहरुख के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी. उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ भी हुई थी. हालांकि उन्होंने एक मात्र फिल्म 'स्वदेश' करने के बाद ही एक्टिंग से दूरी बना ली और ओबेरॉय कंस्ट्रक्शन के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास ओबेरॉय से शादी कर ली.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT