आर्यन ड्रग्स केस में दाढ़ी वाले का सस्पेंस! कौन है वो दाढ़ीवाला इंटरनेशनल ड्रग्स माफिया?
suspense of beard man in aryan drugs case
ADVERTISEMENT
आर्यन ड्रग्स केस में आरोपों से चौतरफा घिरे एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक का ये सबसे बड़ा हमला है। मलिक का आरोप है कि कोविड काल में मुंबई पुलिस की बगैर अनुमति के हुई जिस क्रूज पार्टी से फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी बतायी गई, उस पार्टी में एक दाढ़ीवाला इंटरनेशनल ड्रग्स माफिया भी मौजूद था।
उस जहाज की क्रूज पार्टी में टारगेटेड लोगों की तस्वीरें देखकर उन्हें ट्रैक किया लेकिन मेरी जानकारी है कि उस पार्टी में एक इंटरनेशनल ड्रग माफिय़ा भी था, उसकी माशूका भी । बंदूक के साथ डांस में नाचते हुए नजर आया वो दाढ़ी वाला कौन है सारे एनसीबी के लोग जानते हैं।
- नवाब मलिक, मंत्री, महाराष्ट्र सरकार
ADVERTISEMENT
नवाब मलिक के मुताबिक वो दाढ़ी वाला दिल्ली के तिहाड़ जेल के अलावा राजस्थान के जेल में भी रह चुका है। गोवा में भी उसका ड्रग्स रैकेट चलता है। नवाब मलिक ने कहा कि वो दाढ़ी वाले का नाम अभी नहीं बताएंगे लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि समीर वानखेडे से उस इंटरनेशनल ड्रग्स माफिया की दोस्ती है, इसलिए वो छुट्टा घूम रहा है।
हमें लगता है कि दाढ़ी वाले की मित्रता वानखेड़े साहब से है। गोवा में उसका बहुत बड़ा रैकेट है। लेकिन छापे के वक्त वो भाग जाता है, जांच टीम क्रूच की सीसीटीवी मंगवाए।
ADVERTISEMENT
- नवाब मलिक, मंत्री, महाराष्ट्र सरकार
ADVERTISEMENT
नवाब मलिक का आरोप है कि एनसीबी ने क्रूज पर मौजूद करीब तेरह सौ लोगों ने सिर्फ चुन-चुनकर उन लोगों को टारगेट किया जिन्हें समीर वानखेड़े टारगेट करना चाहते थे। एनसीबी के लोगों को उनकी तस्वीरें दी गईं और फिर ड्रग्स पार्टी के नाम पर उन्हें उठाया गया। लेकिन इंटरनेशनल ड्रग्स माफिया को छोड़ दिया गया।
दुनिया का एक बहुत बड़ा ड्रग माफिया उस पार्टी में था खेल तो हो गया लेकिन खेल का खिलाड़ी दाढ़ीवाला खुला क्यों घूम रहा है इसका जवाब एनसीबी को देना होगा।
- नवाब मलिक, मंत्री, महाराष्ट्र
नवाब मलिक ने एक बार फिर समीर वानखेड़े के कथित मालदीव दौरे का जिक्र किया और वानखेड़े पर फर्जी केस से बॉलीवुड पर दबाव बनाने का आरोप लगाया। मलिक ने कहा कि पिछले साल एक एफआईआर दर्ज की गई थी लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। उसी एफआईआर के आधार पर दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से पूछताछ हुई, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई।
वो सारे लोग जिनको बुलाया गया उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है उसकी गहराई में जाइये। मैं फिर कहता हूं कि मालदीव के दौरे को देखिये उस समय कौन से अभिनेता अभिनेत्री थे, तो उगाही का खेल खुलकर सामने आ जाएगा।
- नवाब मलिक, मंत्री, महाराष्ट्र
तो क्या नवाब मलिक के कहने का मतलब है कि पहले सितारों को फर्जी केस पर डराया गया और फिर वसूली की गई? समीर वानखेड़े पहले ही इन आरोपों को नकार चुके हैं। लेकिन इतने संगीन आरोप सामने के बाद एनसीबी को हरकत में आना पड़ा और मुंबई आकर एनसीबी की पांच सदस्यों वाली विजिलेंस की टीम इसकी जांच शुरू कर चुकी है।
ADVERTISEMENT