सूरत की पैकेजिंग यूनिट में लगी आग, जान बचाने के लिए मजदूरों ने 5वीं मंजिल से लगाई छलांग

ADVERTISEMENT

सूरत की पैकेजिंग यूनिट में लगी आग, जान बचाने के लिए मजदूरों ने 5वीं मंजिल से लगाई छलांग
social share
google news

गोपी घांघर की रिपोर्ट

गुजरात की हीरा नगरी सूरत में सोमवार की सुबह हादसे की खबर लेकर आई। सोमवार की सुबह-सुबह सूरत के कडोदरा इलाके के वरेली स्थित एक पैकेजिंग यूनिट में आग लग गई। इस घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई। प्रशासन का दावा है कि 125 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने की कोशिश में जुटी हैं।

पूरा घटनाक्रम

ADVERTISEMENT

सूरत के कडोदरा इलाके के वरेली स्थित एक पैकेजिंग यूनिट में अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठते देख मजदूर भयभीत हो गए. मजदूर इस कदर डरे कि मारे डर के अपनी जान बचाने के लिए पांचवीं मंजिल से छलांग लगाने लगे। इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई है। पैकेजिंग यूनिट में आग लगने की सूचना पाकर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने हाइड्रोलिके लिफ्ट से नीचे उतारा। बताया जाता है कि सौ से अधिक लोगों को पैकेजिंग यूनिट से रेस्क्यू किया गया है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग पर काबू करने की कोशिश में जुटे हैं। फायर ब्रिगेड की करीब दर्जनभर गाड़ियां मौके पर हैं। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं।

इस संबंध में सूरत के एसडीएम केजी वाघेला ने एक मौत की पुष्टि की। उन्होंने कहा है कि एक व्यक्ति ने बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल से छलांग लगा दी जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है। एसडीएम ने कहा कि मौके पर आग बुझाने की कोशिश में फायर ब्रिगेड की टीमें जुटी हुई हैं। उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड की टीम ने बिल्डिंग से 125 लोगों को रेस्क्यू भी किया है। बताया जाता है कि बेसमेंट में सामान रखा था। बेसमेंट में रखे सामान में ही आग लगी जो तेजी से फैली और पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। बारदोली डिविजन के डिप्टी एसपी रुपल सोलंकी ने घटना में दो लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए धुएं के कारण दम घुटने को मौत का कारण बताया है।

ADVERTISEMENT

जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग से दहशत फैला रहे आतंकी, इस महीने बनाया इन 11 लोगों को निशाना जम्मू कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग, एक और आतंकी हमला

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜