प्रेमी को पाने के लिए ढाई साल के बच्चे की हत्या की, फिर दृश्यम फिल्म की तरह लाश को ठिकाने लगाया
surat woman kills 2 year old son: गुजरात के सूरत में एक महिला ने अपने ही बच्चे की हत्या के बाद उसकी लाश दृश्यम फिल्म की तर्ज पर ठिकाने लगाई मगर पुलिस से बच नहीं सकी।
ADVERTISEMENT
Gujarat Crime: हवस में जब कोई बुरी तरह से अंधा हो जाता है तो उसे कुछ नहीं सुझाई देता कि वो क्या सही कर रहा है और क्या गलत। बस अपनी तलब को दूर करने के रास्ते में जो भी रुकावट उसे नज़र आती है उसे किसी भी सूरत में दूर करने की फिराक में लग जाता है। ऐसा ही एक किस्सा गुजरात के सूरत से सामने आया है जहां एक मां (Mother) देखते ही देखते बेरहम कातिलों (Murderer) की जमात का हिस्सा बन गई। लेकिन इसका सबसे चौंकानें वाला पहलू ये था कि उसने बच्चे की लाश को दृश्यम फिल्म (Drishyam) की तर्ज पर ठिकाने लगाया।
प्रेमी को पाने के लिए की हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक सूरत में एक शादीशुदा महिला पर अपने ही ढाई साल के बच्चे की हत्या का आरोप लगा और वो भी अपने प्रेमी को पाने की खातिर। महिला की पहचान नयना मंडावी के तौर पर हुई है। जो कुछ रोज पहले सूरत पुलिस के पास अपने ही ढाई साल के बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुँची थी। मामला एक छोटे बच्चे की गुमशुदगी का था लिहाजा तीन दिन तक पुलिस उस बच्चे की तलाश के लिए इधर उधर भटकती रही। लेकिन जब पूरा किस्सा खुला तो खुद पुलिस भी हैरान हो गई।
पुलिस में लिखाई गुमशुदा की रिपोर्ट
किस्सा कुछ यूं है कि सूरत के डिंडोली इलाके में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूरी करने वाली एक महिला नयना मंडावी अपने बच्चे की गुमशुदगी की शिकायत लेकर थाने पहुँची। चूंकि मामला एक छोटे बच्चे की गुमशुदगी का था लिहाजा पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया और खोजबीन शुरू कर दी। पुलिस ने सबसे पहले उन सीसीटीवी की फुटेज को खंगालना शुरू किया जो उसी कंस्ट्रक्शन साइट पर लगे हुए थे। पुलिस को उन सीसीटीवी की फुटेज में कहीं भी बच्चा नज़र नहीं आया। तब पुलिस ने ये अंदाजा लगाया कि जहां महिला काम करती है वहां से बच्चा कहीं बाहर तो नहीं गया है। ऐसे में बच्चा कहां हो सकता है पुलिस ने तब इस बात पर गौर करना शुरू किया। तब पुलिस ने अपने डॉग स्क्वॉयड का सहारा लेना शुरू किया। क्योंकि पुलिस के सामने ये बात पूरी तरह से साफ थी कि बच्चा किसी भी सूरत में जिंदा कंस्ट्रक्शन साइट से बाहततो नहीं निकला है।
ADVERTISEMENT
पुलिस को किया गुमराह
इसी बीच पुलिस को गुमशुदा बच्चे की मां ने कहा कि हो न हो उसका एक प्रेमी भी है जो झारखंड में रहता है, कहीं ऐसा तो नहीं कि उसे वो अपरहण करके अपने साथ झारखंड ले गया हो। तब पुलिस ने उस महिला के प्रेमी की तलाश की और उससे संपर्क किया। पुलिस ने जब उसकी लोकेशन ट्रेस की तो वो सूरत और उसके आस पास कहीं नहीं दिखा। अब पुलिस को महिला पर ही शक होने लगा। लेकिन पुलिस के सामने यही सबसे बड़ा सवाल था कि आखिर बच्चा गया तो गया कहां। तब शक के आधार पर पुलिस ने महिला से ही पूछताछ शुरू की। और जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो महिला किसी तोते की तरह सच उगलने लगी और देखते ही देखते उसने बच्चे की हत्या की बात कबूल कर ली। लेकिन पुलिस ये जानकर हैरान रह गई कि महिला ने बच्चे की लाश को वहीं कंस्ट्रक्शन साइट पर ही एक गड्ढे में ठिकाने लगा दिया।
दृश्यम फिल्म की तर्ज पर छुपाई लाश
जब महिला की बताई गई जगह पर पुलिस ने जेसीबी से खुदाई करवाई तो वहां पुलिस को कोई लाश नहीं मिली। तब पुलिस ने उस महिला से सख्ती से सच सच कबूल करने को कहा। तो महिला ने बच्चे की लाश को एक तालाब में फेंकने की बात कही। पुलिस ने जब तालाब में भी तलाशी अभियान चलाया तो वहां भी बच्चे की लाश नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने महिला को वर्दी का असली रंग दिखाया तो महिला ने बताया कि कंस्ट्रक्शन साइट परही एक टॉयलेट के लिए बनाए गए गड्ढे में बच्चे की लाश को दफ्न किया है। तो पुलिस ने उस जगह की खुदाई करवाईतो वहां बच्चे की लाश मिल गई।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT