Surat Fake Notes: 25 करोड़ के नकली नोटों में लिखा है - 'रिवर्स बैंक ऑफ इंडिया'
Surat Fake Notes: सूरत पुलिस ने एंबुलेंस से क़रीबन 6 बक्से बरामद किए है, जिनमें के अंदर से दो हज़ार रुपये की असली नोट जैसे दिखने वाले नक़ली नोट मिले हैं।
ADVERTISEMENT
संजय सिंह राठौर के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Surat Fake Notes: गुजरात की सूरत पुलिस ने दो-दो हज़ार रुपये के नक़ली नोट बरामद किए है। दिलचस्प बात ये है कि इन नोटों पर भारतीय रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के बजाय भारतीय रिवर्स बैंक ऑफ़ इंडिया और केवल सिनेमा शूटिंग के लिए लिखा गया है। तो क्या ये वो नोट हैं, जिनसे बच्चे खेलते हैं।
सूरत रूरल पुलिस के कामरेज थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि अहमदाबाद से मुंबई की ओर जाने वाली एक एंबुलेंस में नक़ली नोटों का बड़ा ज़ख़ीरा जा रहा है। कामरेज थाना पुलिस ने हाईवे पर एंबुलेंस को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया था। एंबुलेंस को घेर लिया गया। जांच करने पर एंबुलेंस के अंदर 6 बक्से निकले। इसके अंदर 1290 दो हज़ार रुपये की नोटों के बंडल मिले, जो 25 करोड़ 80 लाख होते हैं। इस एंबुलेंस को हितेश पुरुषोत्तम चला रहा था।
ADVERTISEMENT
पुलिस पता लगा रही है कि यह नकली नोट कहां जा रहे थे? अगर फिल्म की शूटिंग में इस्तेमाल होना था तो वह फिल्म कौन सी है और कहां शूटिंग चल रही है? और एंबुलेंस से नकली नोट क्यों लेकर जाया जा रहा था? ड्राइवर से भी पूछताछ की जा रही है।
ADVERTISEMENT