Pawan Khera : पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट की फटकार और राहत भी, गिरफ्तारी पर रोक

ADVERTISEMENT

Pawan Khera : पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट की फटकार और राहत भी, गिरफ्तारी पर रोक
Pawan Khera
social share
google news

Pawan Khera: कांग्रेसी नेता पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. हालांकि पवन खेड़ा को द्वारका कोर्ट में पेश होना होगा. सुप्रीम कोर्ट ने पवन खेड़ा की गिरफ्तारी पर मंगलवार तक के लिए रोक लगाई है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने पवन खेड़ा को ऐसी बयानबाजी के लिए चेतावनी भी दी है. 

बता दें कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को असम में हुई एफआईआर के बाद गुरुवार 23 फरवरी को दिल्ली एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था. उन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था. असल में इनके बयान का एक वीडियो वायरल हो रहा था. इन्हें उस समय दिल्ली से रायपुर जाने वाली फ्लाइट में बैठे थे. उसी वक्त उन्हें रायपुर जाने से रोका गया. कांग्रेस ने इस मामले को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अधिवेशन से जोड़ा है. कांग्रेस का आरोप है कि ये राष्ट्रीय अधिवेशन को बधित करने का प्रयास है।.कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी भी की थी. बीजेपी ने इस टिप्पणी के बाद शिकायत दर्ज कराई थी.

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜