आखिर क्यों अपनी ही बहू के खून का प्यासा बन बैठा एक ससुर?
Supari of three lakhs given in the murder of daughter-in-law, 4 arrested
ADVERTISEMENT
मेरठ के कंकरखेड़ा मैं एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपका रिश्तों पर से भरोसा उठ जाएगा. दरअसल यहां के रहने वाले एक शख्स ने जमीनी विवाद को लेकर अपनी बहू को मरवाने की साजिश रच डाली इसके लिए बकायदा उसने भाड़े के शूटर हायर किए और उनको 3 लाख की सुपारी दी.
इससे पहले कि ये खतरनाक सुपारी किलर अपने मंसूबों में कामयाब होते उससे पहले पुलिस पुलिस ने इनको धर दबोचा.
इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि गाजियाबाद के रहने वाली ज्योति त्यागी के पति जितेंद्र त्यागी की कुछ महीने पहले बीमारी से मौत हो गई थी. उसके बाद ज्योति का अपने ससुर ओम प्रकाश त्यागी से जमीन को लेकर विवाद शुरू हो गया.
ADVERTISEMENT
खरखौदा के पास ओम प्रकाश त्यागी का 200 बीघा फार्म हाउस है. जहां की 80 बीघा जमीन ज्योति के बच्चों के हिस्से में आती है. इसी जमीन पर विवाद था, आए दिन घरेलू झगड़े की वजह से ज्योति कुछ महीने पहले कंकरखेड़ा के रामनगर मोहल्ला में किराए के मकान में रहने लगी.
ज्योति ने आरोप लगाया कि ससुर के इशारे पर कुछ बदमाश हथियार के साथ आकर उसके घर में धमकी देते हैं. 1 सप्ताह पहले ज्योति ने SSP से मिलकर ससुर ओमप्रकाश से जान का खतरा बताया था. SSP ने कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर और एसओजी की टीम को मामले की जांच कर आरोपियों पर कार्यवाही करने को कहा था.
ADVERTISEMENT
ज्योति ने आरोप लगाया कि ससुर के इशारे पर कुछ बदमाश हथियार के साथ आकर उसके घर में धमकी देते हैं. 1 सप्ताह पहले ज्योति ने SSP से मिलकर ससुर ओमप्रकाश से जान का खतरा बताया था. SSP ने कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर और एसओजी की टीम को मामले की जांच कर आरोपियों पर कार्यवाही करने को कहा था.
ADVERTISEMENT
जांच के दौरान रविवार यानी कि 26 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली कि ससुर ओम प्रकाश त्यागी अपने साथ भाड़े के सूटर लेकर कंकरखेड़ा में ज्योति की हत्या करवाने के लिए आ रहा है.
जिसके बाद पुलिस टीम कंकर खेड़ा के सभी रास्ते पर घेराबंदी शुरू की सिरवा रोड पर पुलिस ने अल्टो कार को रुकने का इशारा किया. लेकिन अपराधियों ने कार को दूसरी लेकर जाने लगे और पुलिस पर फायरिंग करने लगे.
इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर ने बताया कि मुठभेड़ के बाद चारों आरोपियों को धर दबोचा गया चारों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. इनके पास 315 बोर के दो तमंचे एक खोखा चार जिंदा कारतूस एक चाकू और अल्टो कार बरामद हुई है. फिलहाल ये सारे आरोपी जेल की सलाखों के पिछे पहुंच चुके हैं.
ADVERTISEMENT