गोगामेड़ी गोदारा के कौन से दुश्मनों के साथ मिल गया था? गोगामेड़ी ने की थी सुरक्षा की मांग

ADVERTISEMENT

गोगामेड़ी गोदारा के कौन से दुश्मनों के साथ मिल गया था?  गोगामेड़ी ने की थी सुरक्षा की मांग
मृतक और आरोपी की तस्वीर
social share
google news

Sukhdev Singh Karni Sena Leader News: राजपूत नेता सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या से राजस्थान में हंडकंप मचा हुआ है। हत्या के खिलाफ राजस्थान ही नहीं बल्कि दूसरे सूबों में भी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। आरोप है कि गोगामेड़ी ने सुरक्षा की मांग की थी लेकिन पुलिस ने इसकी अनदेखी की और अब हत्याकांड के बाद सीएम गहलोत फिर निशाने पर हैं। करणी सेना ने राजस्थान बंद का आह्वान किया है। सुखदेव गोगामेड़ी पर पहली गोली चलाने वाले की तस्वीर सामने आई है। गोली चलाने वाले का नाम रोहित राठौर बताया जाता है।

सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर गोगामेड़ी गोदारा के कौन से दुश्मनों के साथ मिल गया था, जिसकी वजह से उनकी हत्या हुई। घटना के वक्त वह अपने घर पर था। उसी समय स्कूटर पर दो बदमाश वहां पहुंचे। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता दोनों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसमें सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को चार गोलियां लगीं। उनके साथ मौजूद कुछ अन्य लोगों को भी गोली लगी। सभी को तुरंत जयपुर के मानसरोवर स्थित मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पहली गोली चलाने वाले की तस्वीर आई सामने

ADVERTISEMENT

सुखदेव गोगामेड़ी पर पहली गोली चलाने वाले की तस्वीर सामने आई है। गोली चलाने वाले का नाम रोहित राठौर बताया जाता है।वो राजस्थान के नागौर जिले के मकराना का रहने वाला है। मंगलवार को दिन दहाड़े करीब पौने दो बजे गोगामेडी की उनके दफ्तर में तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। क्रॉस फायरिंग में एक हमलावर मारा गया था। इस हत्याकांड से राजस्थान में उबाल है और आज राजस्थान बंद का आह्वान किया गया है।

बताया जा रहा है कि तीनों हमलावर गोगामेड़ी की अनुमति से ही कमरे में आए थे और दस मिनट तक बात भी करते रहे। क्रॉस फायरिंग में नवीन सिंह शेखावत नाम के एक हमलावर की भी गोली लगने से मौत हो गई जबकि, गोली लगने से गोगोमेड़ी का सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। बाक़ी दो हमलावर स्कूटी से फ़रार हो गए।

ADVERTISEMENT

हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली है।

ADVERTISEMENT

कौन था गोगामेड़ी ?

गोगामेड़ी के खिलाफ 21 मामले दर्ज है। गोगामेड़ी फिल्म पद्मावती का विरोध कर सुर्खियों में आया था, जब करणी सेना ने उन्हें आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए करणी सेना से निष्कासित कर दिया था। इसके बाद सुखदेव  ने नई पार्टी बना ली थी। 
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜