Karni sena President Murder: दोनों शूटर्स की हुई पहचान, तलाश में जुटे 200 पुलिसकर्मी, सामने आई हत्या की वजह
Sukhdev Gogamedi Murder Case: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में गुस्से का माहौल है.
ADVERTISEMENT
Sukhdev Gogamedi Murder Case: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को गोली मारने वाले दोनों आरोपियों रोहित राठौड़ मकराना और नितिन फौजी की पहचान हो गई है. 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी शूटरों की तलाश में जुटे हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों के बारे में जानकारी देने वाले को 5-5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में गुस्से का माहौल है. हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. कई जगहों पर बाजार भी बंद हैं. एक सनसनीखेज वारदात में शूटरों ने पांच लोगों को गोली मार दी. घटना के समय गोगामेड़ी के दो निजी गनमैन भी वहां मौजूद थे. शूटरों ने गोगामेड़ी ले गए वैशाली नगर निवासी नवीन सिंह शेखावत की भी मौके पर ही गोली मारकर हत्या कर दी.
शूटरों ने नवीन को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी से मिलवाने वाले को गोली क्यों मारी? ये एक बड़ा सवाल है. संभव है कि आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए ऐसा किया हो. हालांकि असली सच्चाई तो आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही पता चलेगी. नवीन जयपुर में कपड़े का कारोबार करता था.
शूटरों को बिना तलाशी के घर के अंदर क्यों भेजा गया?
दोनों शूटर वैशाली नगर निवासी नवीन सिंह के साथ रविवार दोपहर चंदा इकट्ठा करने के बहाने गोगामेड़ी से मिलने आए थे. नवीन गोगामेड़ी का अच्छा परिचित था. इसके चलते गनमैन ने नवीन के साथ आए शूटरों को बिना तलाशी लिए घर के अंदर भेज दिया. घटना घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें शूटर नवीन की मौजूदगी में गोगामेड़ी से करीब दस मिनट तक बात कर रहा है.
ADVERTISEMENT
दोपहर करीब 1.21 बजे एक शूटर ने अचानक पिस्तौल निकालकर गोगामेड़ी के सीने में गोली मार दी और कुछ ही देर में नवीन पर दूसरी गोली चला दी. तभी दोनों शूटरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. शूटरों ने गोगामेड़ी की कनपटी, छाती, पेट और कमर पर चार-पांच गोलियां मारीं. नवीन को भी तीन गोलियां मारी गईं. नवीन बाहर भागा, लेकिन घर के बाहर पहुंचते ही गिर पड़ा.
चार दिन पहले ही स्कार्पियो किराये पर ली थी
जिस स्कॉर्पियो में शूटर गोगामेड़ी स्थित आवास पर पहुंचे थे, उसे मौके पर ही छोड़ दिया गया. पुलिस ने जब स्कॉर्पियो के संबंध में जानकारी जुटाई तो पता चला कि इसे चार दिन पहले ही जयपुर में किराये पर लिया गया था. शूटरों ने नवीन सिंह के आधार की फोटोकॉपी कराकर स्कॉर्पियो किराये पर ली थी. बताया जाता है कि शूटर पहले से ही नवीन सिंह के संपर्क में था और चार दिनों तक नवीन के साथ था. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का नवीन सिंह पिछले चार दिनों से खुद को सोसायटी का सदस्य बताकर चंदा इकट्ठा करने के लिए शूटरों से मिलने का समय मांग रहा था। शूटरों के पकड़े जाने के बाद पता चलेगा कि गोगामेड़ी तक पहुंचने के लिए उन्होंने क्या तरकीब अपनाई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT