जेल के भीतर सुकेश ऐसे देता था CCTV को गच्चा, जेल सिस्टम की धज्जियां उड़ाई
sukesh chandrashekhar Luxury Life: सुकेश चंद्रशेखर की करतूतों की फेहरिस्त बड़ी लंबी है, उसने समूचे जेल सिस्टम की धज्जियां उड़ाकर रख दी हैं।
ADVERTISEMENT
sukesh chandrashekhar Luxury Life: 500 करोड़ रुपये की ठगी के इल्जाम में मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने पहले भी जेल में बैठे बैठे कई जेल अफसरों को खून के आंसू रुलाए...और अब एक बार फिर उसकी करतूत का खुलासा कई अफसरों पर गाज की तरह गिर सकता है। हालांकि उसी सुकेश चंद्रशेखर को सलाखों के पीछे सुबकते देखा गया है और वजह है जैकलीन फर्नांडीज.
खून के आंसू रुला रहा है सुकेश
हालांकि सुकेश चंद्रशेखर की करतूतों की फेहरिस्त बड़ी लंबी है। हालांकि ये बात सही है कि जेल के भीतर उसकी लग्जरी लाइफ, और जेल अफसरों को करोड़ों की रिश्वत के खुलासे ने समूचे जेल सिस्टम की धज्जियां उड़ाकर रख दी हैं। कुछ अरसा पहले की ही बात है कि जब जेल अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया और सुकेश की सेल से जो चीजें बरामद की उसने उनकी आंखें तक खोलकर रख दी थीं। यकीन ही नहीं हो रहा था कि एक कैदी जेल में ऐसी शानदार लाइफ कैसे जी रहा है। जाहिर है कि उसकी इस हरकत में कहीं न कहीं जेल अधिकारियों की मिली भगत हो सकती है। सुकेश के पास जो कुछ भी मिला उसके बारे में कोई भी कैदी सपने में भी नहीं सोच सकता है।
जेल के भीतर शाहखर्ची
मसलन.. जेल अधिकारियों को उसके पास से करीब डेढ लाख रुपये की कीमत वाली गुच्ची की चप्पलें और 80 हज़ार रुपये के दो जींस मिले। जी हां, डेढ लाख के चप्पल और 80 हजार की जींस। यानी सख्ती के तमाम दावों के बावजूद इस छापेमारी से करीब दो सौ करोड की ठगी समेत कई दूसरे मामलों में बंद सुकेश चंद्रशेखर की जेल में चलती ऐशो-आराम भरी लाइफ का एक बार फिर खुलासा हुआ
ADVERTISEMENT
नए स्कैंडल ने चौंकाया
500 करोड़ की ठगी के इल्जा़म में पिछले 7 सालों से देश की सबसे हाई सिक्योरिटी जेल यानी तिहाड़ में बंद सुकेश चंद्रशेखर के नए स्कैंडल ने एक बार फिर सभी को चौंका दिया है... पहले ही जेल के कायदे कानूनों का मज़ाक बना चुके सुकेश ने इस बार जेल से ही बैठे-बैठे मैसेजेस के ज़रिए अपनी गर्लफ्रेंड रह चुकी बॉलीवुड एक्सट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को कुछ इतना परेशान कर दिया है कि जैकलीन को नए सिरे से अपनी इस परेशानी की शिकायत कोर्ट से करनी पड़ी है... और ऐसा तब है, जब जैकलीन पहले ही सुकेश की करतूतों को लेकर अदालत में अपनी अर्जी दाखिल कर चुकी है और अदालत ने जेल प्रशासन से सुकेश की खास तौर पर निगरानी करने की ताकीद की है...
करोड़ों रुपये रिश्वत के तौर पर बांटें
जेल में ऐशो आराम की जिंदगी जीने, अपने मेहमानों को मर्सिडीज़ जैसी कार से जेल के अंदर बुलाने, बिंदास मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने, अंदर मनचाहे तरीके से पार्टीज़ करने से लेकर जेल के कर्मचारियों को करोड़ों रुपये रिश्वत के तौर पर बांटने के आरोपी रह चुके सुकेश की इन्हीं हरकतों के चलते जेल में उसे ना सिर्फ अलग सेल में रखा गया है, बल्कि जेल प्रशासन अक्सर उसके सेल की तलाशी भी लेता है... और तो और उसी की शिकायत पर जेल से सैकड़ों कर्मचारियों के खिलाफ़ रिश्वतखोरी की जांच चल रही है और खुद जेल के डीजी रैंक के एक ऑफिसर सुकेश चंद्रशेखर को लेकर लापरवाही बरतने के इल्ज़ाम में अपनी कुर्सी गंवा चुके हैं...
ADVERTISEMENT
सीसीटीवी को ऐसे दिया जाता था गज्जा
कहते हैं कि सुकेश का कभी तिहाड जेल में सिक्का चलता था। सेल में ना सिर्फ़ ऐशो-आराम की सारी सुविधाएं मौजूद थीं, बल्कि सेल की असली तस्वीरें कभी बाहर ना आ सके, इसके लिए सीसीटीवी कैमरे के सामने पर्दे तक टांग दिए जाते थे। पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश करते हुए रोहिणी जेल में लगी तमाम सीसीटीवी फुटेज, ड्यूटी रोस्टर, फोन कॉल्स की डिटेल्स और दूसरी पहलुओं की जांच की। ख़ास कर जेल वार्ड नंबर 3 के बैरक नंबर 204 के तहत सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की गई।
इसके अलावा उसके पास रुपये-पैसे और ऐशो-आराम की चीजें तो होती ही थी। लेकिन धीरे-धीरे जेल में चलता उसका ये तिलिस्म टूट गया और उसके खिलाफ जांच शुरू हो गई। लेकिन ये जांच सिर्फ़ सुकेश ही नहीं बल्कि उन तकरीबन सौ जेल अधिकारियों और कर्मचारियों के मुसीबत लेकर आई, जिनकी पुश्तो-पनाही में सुकेश का ये सारा मायाजाल चल रहा था।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT