Sukesh Chandrashekhar : जेल मंत्री सतेंद्र जैन ने 10 करोड़ और डीजी संदीप गोयल ने साढे़ 12 करोड़ रुपए लिए: सुकेश चंद्रशेखर
Sukesh Chandrashekhar : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन और डीजी तिहाड़ जेल संदीप गोयल पर संगीन आरोप लगाए हैं।
ADVERTISEMENT
इस ठग की बात पर कैसे करे विश्वास
Sukesh Chandrashekhar : मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering case) में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन और डीजी तिहाड़ जेल संदीप गोयल पर संगीन आरोप लगाए हैं। सुकेश ने दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना को बाकायदा एक लेटर लिखा है। इस लेटर में सुकेश ने तमाम आरोप लगाए हैं। जेल मंत्री सतेंद्र जैन ने 10 करोड़ रुपए और तिहाड जेल के डीजी ने साढे़ 12 करोड़ रुपए संदीप गोयल को दिए। ये आरोप लगाया है सुकेश चंद्रशेखर ने।
क्या लिखा है लेटर में आइये जान लेते हैं। सुकेश ने जो लेटर दिल्ली के LG V K Saxena को लिखा वो ये हैं -
ADVERTISEMENT
यह आपके ध्यान में लाना है कि मैं 2017 से पीसी एक्ट के तहत केस और कुछ आर्थिक अपराधों के लिए दिल्ली जेल में बंद हूं। मैं तमिलनाडु में राजनीतिक रूप से शामिल अन्नाद्रमुक, शशिकला गुट से जुड़ा रहा हूं और निर्माण, मीडिया, खनन और कॉर्पोरेट लॉबिंग के कारोबार में रहा हूं। मैं 2015 से AAP के श्री सत्येंद्र जैन को जानता हूं। मैंने पार्टी को फंड दिया था। मुझे दक्षिण क्षेत्र में पार्टी में महत्वपूर्ण पद देने और विस्तार के बाद राज्यसभा के लिए नामित करने का भरोसा दिलाया गया था। इसके लिए मैंने पार्टी फंड के तौर पर 50 करोड़ रुपए दिए थे।
2017 में दो पत्ती के प्रतीक भ्रष्टाचार मामले में मेरी गिरफ्तारी के बाद मुझे तिहाड़ जेल में बंद कर दिया गया था। तब सत्येंद्र जैन मुझे मिलने आये थे। उस वक्त वो जेल मंत्री थे। मुझे सतेंद्र जैन ने धमकाया कि वो 50 करोड़ के सिलसिले में अपना मुंह कही न खोले।
ADVERTISEMENT
इसके बाद 2019 में फिर से सत्येंद्र जैन, उनके सचिव और उनके करीबी दोस्त सुशील ने जेल में मुझसे मुलाकात की और मुझसे हर महीना 2 करोड़ रुपए बतौर प्रोटेक्शन मनी के तौर पर मांग की।
ADVERTISEMENT
सुकेश ने आरोप लगाया कि सतेंद्र जैन ने उसे ये आदेश दिया कि वो तिहाड़ जेल के डीजी जेल संदीप गोयल को भी डेढ़ करोड़ रुपए दे। उन्होंने मुझे भुगतान करने के लिए मजबूर किया और लगातार दबाव के माध्यम से 2 से 3 महीने में कुल 10 करोड़ की राशि मुझसे वसूल की। सारी रकम उनके सहयोगी चतुर्वेदी के जरिए कोलकाता में जमा की गई थी। इस तरह सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपये और डीजी जेल संदीप गोयल को 12.50 करोड़ मिले।
ईडी द्वारा हाल की जांच के दौरान, मैंने डीजी जेल और डीजी और जेल प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे रैकेट के बारे में भी खुलासा किया था और सीबीआई जांच की मांग करते हुए दिल्ली के माननीय उच्च न्यायालय में एक रिट भी दायर की, जहां कोर्ट ने नोटिस जारी किया।
श्री सत्येंद्र जैन अभी जेल-7, तिहाड़ में बंद है। वह मुझे डीजी जेल और जेल प्रशासन के माध्यम से धमकी दे रहा है। मुझे उच्च न्यायालय में दायर शिकायत वापस लेने के लिए कह रहा है। मुझे गंभीर रूप से परेशान किया गया है और धमकी दी गई है।
महोदय, मैं आपसे विनम्र निवेदन करता हूं कि आप इस दिशा में जांच एजेंसी को मेरी शिकायत पर मामला दर्ज करने का निर्देश दें। मैं इस सिलसिले में सारे सबूत देने को तैयार हूं।
धन्यवाद
सुकेश चंद्रशेखर
लेकिन इस लेटर के बाद भी कई सवाल खड़े होते हैं -
1.सुकेश ने कहा कि उसने पहले 50 करोड़ रुपए पार्टी फंड के नाम पर दिए। इसका उसके पास क्या सबूत है ? ब्लैक के जरिए ये पैसा पहुंचा या फिर किसी और माध्यम से ?
2. क्या सतेंद्र जैन और सुकेश के बीच कोई फोन पर बातचीत हुई थी ? क्या दोनों के बीच whats app voice call के जरिए बात हुई ?
3. क्या कोई मैसेज एक्सचेंज हुए थे ?
4. सुकेश और सतेंद्र जैन की मुलाकात किसने करवाई थी और कहां हुई थी ?
5. क्या दोनों के बीच किसी तीसरी शख्स के मार्फत बात होती थी ? अगर हां तो वो कौन है ? वो कैसे सुकेश के संपर्क में आया ?
6. क्या तीसरे शख्स और सुकेश के बीच फोन पर या whats app voice call पर बातचीत हुई ?
7. 2019 में जो सुकेश आरोप लगा रहा है कि उससे दो करोड़ रुपए प्रोटेक्शन मनी के तौर पर मांगे गए , उसका क्या सबूत है ?
8. सतेंद्र जैन के साथ तीसरा शख्स सुशील कौन है ?
9. सारी रकम उनके सहयोगी चतुर्वेदी के जरिए कोलकाता में जमा की गई थी, ये कहना है सुकेश है। इसका क्या सबूत है सुकेश के पास ?
10. ये चतुर्वेदी कौन है, जिसको सतेंद्र जैन का सहयोगी कहां जा रहा है ?
11. सुकेश के पास इसका क्या सबूत है कि डीजी को 12.50 करोड़ और सतेंद्र जैन को 10 करोड़ रुपए दिए गए ?
12. ये भी साफ है कि दोनों ने सीधे तो ये रुपए पकड़े नहीं होंगे तो फिर किसके मार्फत ये पैसे उन तक पहुंचे ? सुकेश को ये साफ करना चाहिए
13. क्या सतेंद्र जैन और डीजी को इस बात का डर नहीं होगा कि वो जिससे कथित तौर पर जिससे रुपए ले रहे हैं ,वो उन्हें भी फंसा सकता है ?
14. क्या सतेंद्र जैन डीजी के मार्फत सुकेश को धमकवा सकते हैं ?
15. कहां कहां सुकेश की इनसे मुलाकात हुई ? उसका सीसीटीवी भी सामने आया चाहिए।
ये ऐसे तमाम सवाल है, जिसका जवाब सुकेश को देना पड़ेगा, तभी दूध का दूध और पानी का पानी होगा।
ADVERTISEMENT