Jacqueline Fernandes : सुकेश ने जैकलीन के मैनेजर को दी थी 8 लाख की बाइक, EOW ने की सीज

ADVERTISEMENT

Jacqueline Fernandes : सुकेश ने जैकलीन के मैनेजर को दी थी 8 लाख की बाइक, EOW ने की सीज
social share
google news

Jacqueline Fernandes : 200 करोड़ से ज्यादा ठगी मामले में महाठग सुकेश चंद्रशेखर की करीबी रहीं जैकलीन फर्नांडिस पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. 14 सितंबर को जैकलीन से करीब 8 घंटे तक पूछताछ हुई थी. अब एक बड़ा खुलासा हुआ है. जिसमें सुकेश ने 8 लाख रुपये की एक महंगी बाइक जैकलीन के एक मैनेजर प्रशांत को दी थी. उस बाइक को आर्थिक अपराध शाखा ने जब्त कर ली है.

ये बाइक डुकाटी (Ducati Bike) को कब्जे में ले लिया है. इस बाइक को सीज करने को एक बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है. अब ये भी कहा जा रहा है कि इस महाठग से जुड़े कई बेशकीमती सामानों को सीज किया जा सकता है.

ये भी जानकारी मिली है कि इस बाइक को जैकलीन के मैनेजर प्रशांत से रिकवर की गई है. इस बाइक को सुकेश चंद्रशेखर ने ठगी के पैसों से ही प्रशांत को दिलाई थी. EOW को जानकारी मिली है कि ये बाइक फरवरी 2021 में सुकेश चंद्रशेखर ने दिलाई थी.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜