जेल में सुकेश के पास थी सरकारी स्टिकर लगी BMW कार, इसी से आती जाती थीं मॉडल

ADVERTISEMENT

जेल में सुकेश के पास थी सरकारी स्टिकर लगी BMW कार, इसी से आती जाती थीं मॉडल
social share
google news

मुनीश पांडेय के साथ सुप्रतिम बनर्जी की रिपोर्ट

ईडी ने 200 करोड़ की ठगी के मुल्ज़िम सुकेश चंद्रशेखर की पोल पट्टी तो ख़ैर पहले ही खोल कर रख दी है, लेकिन उसकी कारस्तानियों की ऐसी-ऐसी कहानियां अब भी खुल कर सामने आ रही हैं कि सुन कर यकीन करना भी मुश्किल होता है। क्या आप मानेंगे कि दिल्ली की तिहाड़ जेल की रोहिणी शाखा में बंद सुकेश को जेल में सरकारी स्टिकर लगी बीएमडब्ल्यू कार मिली हुई थी, जिससे वो जब चाहता किसी भी गेस्ट को रिसीव करता और फिर उन्हें वापस ड्रॉप कर देता। और ये सब मुमकिन हुआ था जेल के अधिकारियों को दी जाने वाली रिश्वत की बदौलत।

सुकेश जेल अधिकारियों को हर महीने देता था करोड़ों रुपये

ADVERTISEMENT

सूत्रों की मानें तो सुकेश जेल अधिकारियों को हर महीने क़रीब 15 करोड़ रुपये की रिश्वत देता था और बदले में जेल में हर तरह की सुविधाएं उसके क़दमों पर होती थीं। कुछ इन्हीं इल्जामों में ईडी ने तिहाड़ जेल के आधे दर्जन से ज़्यादा कर्मचारियों को पहले ही गिरफ़्तार कर रखा है। अब ईडी की छानबीन में पता चला है कि सुकेश की एक बीएमडब्ल्यू कार हमेशा उसके पास जेल में ही होती थी, जिस पर जेल के अंदर आने-जाने के लिए सरकारी स्टिकर लगा होता था। ये वो स्टिकर था, जिसके लगे होने से जेल में आने-जाने के लिए किसी भी गाड़ी को सुरक्षा जांच से नहीं गुज़रना पड़ता है।

कार में बैठ कर कई हिरोईन और मॉडल सुकेश से मिलने आती थीं

ADVERTISEMENT

इस स्टिकर लगी कार में बैठ कर बॉलीवुड की कई हिरोईन और मॉडल अक्सर जेल में सुकेश से मिलने आया करती थीं। फिलहाल मामले की जांच जारी है और ये हिरोईन और मॉडल भी ईडी की रडार पर हैं। एक बड़ी कंपनी के प्रोमोटर की बीवी से जेल में बैठे-बैठे स्पूफ़िंग के ज़रिए 200 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोपी सुकेश को ईडी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में सुकेश की बीवी समेत अब तक 8 लोग गिरफ़्तार किए जा चुके हैं।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜