Sukesh Drops New Letter Bomb: नए नटवरलाल का नया शिगूफा, दिल्ली सरकार के खिलाफ गिराया महाठग सुकेश ने एक और 'चिट्ठी बम'
Sukesh Drops New Letter Bomb: तिहाड़ में बंद और ईडी की गिरफ्त में मौजूद 200 करोड़ की ठगी करने का मुल्जिम सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर दिल्ली सरकार के मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोला है। और दिल्ली के उपराज्यपाल को एक और चिट्ठी भेजी है जिसमें उसने मनी
ADVERTISEMENT
तिहाड़ में बंद देश का नया नटवरलाल अब एक नया शिगूफा लेकर सामने आया है। उसे पता है कि इन दिनों उसकी बातों को गौर किया जाता है लिहाजा उसने अब एक नया मोर्चा खोलकर नया निशाना साधा है। और उसके निशाने पर हैं दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री रह चुके और फिलहाल शराब मामले हुए भ्रष्टाचार के सिलसिले में सीबीआई की गिरफ्त मनीष सिसोदिया हैं। महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने सीएम केजरीवाल और सीबीआई कस्टडी में मौजूद मनीष सिसोदिया के खिलाफ शिकायतों का पिटारा खोला…और इस पिटारे को खोलने के लिए उसने एक पांच पेज की चिट्ठी लिखी है। यानी एक बार फिर सुकेश ने दिल्ली सरकार पर चिट्ठी बम फेंका है।
चिट्ठीनुमा प्रेस रिलीज में आम आदमी पार्टी को महाठग बताते हुए सुकेश ने लिखा है कि ‘मैं आ रहा हूं। आपके सभी उल्टी सीधी कारगुजारियों और कारनामों का खुलासा करने।’ सुकेश ने लिखा है का उसके खिलाफ राजनीतिक बदले की भावना से किए जा रहे काम की सच्चाई की पोल खुलेगी जरूर। सुकेश ने दावा किया है उसने मनीष सिसोदिया के साथ भी काफी नजदीकी से काम किया है। उसे पता है कि वो कैसे हर विभागीय काम में कमीशन खाते हैं।
जिस शिक्षा में क्रांति की बात कहते और मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की तारीफ करते अरविंद केजरीवाल अघाते नहीं… उसमें भी गरीब बच्चों को दिए जाने वाले टेबलेट की खरीद में चीन की निर्माता कंपनियों से इन लोगों ने मोटा कमीशन खाया है। एक कंपनी को दिया जा रहा टेबलेट सप्लाई का ठेका अंतिम समय इसलिए निरस्त कर दिया गया क्योंकि दूसरी कम्पनी 20 फीसदी ज्यादा कमीशन दे रही थी। स्टेशनरी खरीद में भी 'किकबैक' मिला। सुकेश ने दावा किया है कि कई ऐसी सरकारी खरीद और सौदेबाजी के प्रमाण हैं जिसमें हजार करोड़ से ज्यादा की कमीशनखोरी हुई है। इन सबका खुलासा प्रमाण के साथ वो करेगा।
ADVERTISEMENT
सुकेश ने ठीक छह साल पहले 25 मार्च 2017 को अपने जन्मदिन की घटना केजरीवाल को याद दिलाते हुए लिखा है कि आपने और सत्येंद्र जैन ने एक गीत मेरे नाम किया था कि ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे…आप लोगों ने मध्य दक्षिण और पूर्व भारत में मेरे जरिए अपना काम निकाला और फिर अलग हो गए। उसमें दोस्ती नामक कुछ नहीं था सिर्फ पैसा था।
चंदन के बारे में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लेख प्रकाशित कराकर आप लोगों ने देश की जनता को खूब उल्लू बनाया। पेड आर्टिकल्स, पेड ड्रामा सभी का मोल आपको जनता के सामने चुकाना होगा। क्योंकि मैं सबका खुलासा करने वाला हूं। एक चतुर्वेदी महाशय का जिक्र करते हुए सुकेश ने लिखा है कि वो आपका हवाला ऑपरेटर गई। केजरीवाल सत्येंद्र जैन का इस्तीफा नौ महीने पहले भी के सकते थे। लेकिन तब नहीं लिया। अब इसलिए लिया कि ईडी की कस्टडी में मैने इन मंत्रियों की पोल खोली है। ये बात सीएम को पता चली तो आनन फानन में इस्तीफा ले लिया गया ताकि सरकार की छवि को लेकर फिर जनता की आंखों में धूल झोंक सके। क्योंकि मेरी निशानदेही पर चतुर्वेदी को भी ईडी ने समन कर पूछताछ कर ली है। सुकेश ने लिखा है कि आप अपना बोरिया बिस्तर समेट ले। जनता आप को गरम आलू की तरह हाथ से छोड़ने वाली है। सुकेश ने चेतावनी और सलाह दी है की आप खुद को कट्टर ईमानदार पार्टी कहना छोड़ दें क्योंकि आप की पोल बस खुलने ही जा रही है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT