सुकेश चंद्रशेखर का एक और लेटर बम, सीएम केजरीवाल के बंगले की सजावट का सामान खरीदने का दावा!
Delhi News: सुकेश ने दावा किया है कि उसने बड़ी संख्या में महंगी वस्तुओं के लिए भुगतान किया था। आरोप है कि सीएम हाउस के लिए केजरीवाल ने राल्फ लॉरेन, विजनेयर समेत कई लाख के फ्रिम ब्रांड के सामान खरीदे थे।
ADVERTISEMENT
Delhi Big News: 200 करोड़ के घोटाले में जेल काट रहे सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली एल-जी को पत्र लिखा है। सुकेश ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुकेश ने चिट्ठी लिखकर मांग की है कि केजरीवाल के आवास में सामान और घर की सजावट की खरीद की जांच की जाए।
सुकेश ने दावा किया है कि उसने बड़ी संख्या में महंगी वस्तुओं के लिए भुगतान किया था। आरोप है कि सीएम हाउस के लिए केजरीवाल ने राल्फ लॉरेन, विजनेयर समेत कई लाख के फ्रिम ब्रांड के सामान खरीदे थे। साथ ही केजरीवाल पर एक दक्षिण भारतीय कारोबारी से चांदी के क्रॉकरी सेट के लिए 90 लाख रुपए का भुगतान करने का दावा भी किया है।
तिहाड़ में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने इससे पहले भी कई लेटर लिखे हैं। जिसमें उसका एक लव लेटर भी शामिल है और ये लेटर उसने फिल्म एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस के लिए लिखा है जिसे उसने मीडिया के लिए जारी करके एक तरह से अपनी मोहब्बत का न सिर्फ इज़हार किया बल्कि उसे ज़माने के सामने जाहिर भी किया। दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने जेल में रहते हुए ही 200 करोड़ रुपये की ठगी कर डाली जिसकी वजह से उसे नए जमाने का नटवरलाल तक कहा जाने लगा है।
ADVERTISEMENT
हाल ही में तिहाड़ में रहते हुए सुकेश ने जैकलीन फर्नांडीज के लिए जो चिट्ठी लिखी वो मीडिया के सामने आई थी। इस लव लेटर में हैप्पी होली का मैसेज देते हुए सुकेश ने जैकलीन को अपनी जिंदगी में आए सबसे बेहतरीन इंसान का दर्जा तक दे डाला। अपनी चिट्ठी में सुकेश ने लिखा कि जैकलीन की जिंदगी में जितने भी रंग फीके पड़ गए हैं उसे वापस करने का वो वादा करता है। अपनी शातिर चालों से दुनिया को ठगने वाले सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी चिट्ठी में जैकलीन को लिखा कि तुम जानती हो कि तुम मेरे लिए क्या मायने रखती हो, उसके बाद सुकेश ने जैकलीन को लिखा...I LOVE YOU princes.
ADVERTISEMENT