Sukesh Chandershekar : वो कार किसकी थी, जिसमें पूर्व डीजी संदीप गोयल के कहने पर रखी गई थी रिश्वत की रकम ? सुकेश के आरोप
Sukesh Chandershekar : पूर्व डीजी संदीप गोयल को रिश्वत लेने वाला कार नंबर DL-1 CAD - 3009 से आया था। इस कार में रिश्वत की रकम रखी गई और इसकी जानकारी सत्येंद्र जैन को दी गई। ये कहना है सुकेश का।
ADVERTISEMENT
सुशांत मेहरा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
सुकेश के आरोप में कितना दम ?
Sukesh Chandershekar Letter: सुकेश चंद्रशेखर ने सबूत पेश किए हैं। उसने कहा है कि संदीप गोयल को रिश्वत की रकम 2019 से 2021 के बीच दी गई। उधर, दिल्ली बीजेपी ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। बीजेपी ने मांग की है कि मंत्री सत्येंद्र जैन को दिल्ली से बाहर किसी जेल में शिफ्त किया जाए।
ADVERTISEMENT
आरोप नंबर 1
सुकेश के मुताबिक, '2016 में अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर मैंने और मेरे सचिव गोपीनाथ ने सत्येंद्र जैन को 50 करोड़ रुपए किश्तों में कैलाश गहलोत के अशोला फार्म हाउस पर डिलीवर किए। ये रुपए 7 किश्तों में दिए गए। यानी पैसे सत्येंद्र जैन ने लिए।
ADVERTISEMENT
आरोप नंबर 2
ADVERTISEMENT
सुकेश के मुताबिक, 2019 में 10 करोड़ रुपए सत्येंद्र जैन को जेल प्रोटेक्शन मनी के तौर पर दिए गए। ये रकम उनके सहयोगी चतुर्वेदी ने कोलकाता के सल्ट लेक इलाके स्थित अपने आफिस में रिसीव किए। चतुर्वेदी आप पार्टी का शैल आपरेटर है। यानी पैसे चतुर्वेदी ने रिसीव किए।
आरोप नंबर 3
सुकेश के मुताबिक, 12.50 करोड़ रुपए सत्येंद्र जैन के निर्देश पर मैंने तिहाड़ के डीजी संदीप गोयल को दिए। ये रकम माडल टाउन के हल्दीराम और सिविल लाइन के बीपी पेट्रोल पंप पर दी गई। यानी अप्रत्यक्ष रूप से पैसे डीजी ने लिए, लेकिन असल रूप से डीजी की Behalf पर पैसे संजीव ने लिए।
कार की मिस्ट्री : ये रकम कार नंबर DL-1 CAD- 3009 में रखी गई थी। इस बात की जांच होनी चाहिए कि ये कार किसके नाम पर रजिस्टर्ट है ? किसी संजीव ने पैसे रिसीव किए। डीजी ने सुकेश को इस कार वाले को पैसे देने को कहा था। ये आरोप है सुकेश का। ये संजीव कौन है , इसकी भी जांच होनी चाहिए। अगर पैसे दिए गए तो सुकेश के पास और क्या क्या सबूत है, उसे पेश करने चाहिए ? क्या डीजी ने सुकेश को पैसे संजीव को देने के लिए कहे थे ? या फिर डीजी के किसी आदमी ने फोन करके पैसे संजीव को देने के लिए कहे थे ? ये पैसे असल में कहां रखे गए ?
रिश्वत देने का वक्त : ये रकम 2019 से 2021 के बीच दी गई।
सत्येंद्र जैन को देता था सूचना : हर बार रकम सौंपने के बाद सुकेश सत्येंद्र जैन को सूचना देता था। सुकेश कैसे ये सूचना सत्येंद्र जैन को देता था ? अगर मोबाइल के मार्फत दी जा रही थी कि उसका क्या कोई रिकार्ड है ?
डीजी मिलते थे जैन से : डीजी जेल रहते हुए संदीप गोयल जेल नंबर 7 में सत्येंद्र जैन से मिलते थे। इस बात का क्या सबूत है सुकेश के पास ?
संदीप गोयल पर आरोप : संदीप गोयल से सुनिश्चित करते थे कि सत्येंद्र जैन को सारी सुविधाएं मिल रही है। क्या सबूत है इसका ?
उधर, सुकेश ने आरोप लगाया है कि उसे सत्येंद्र जैन और संदीप गोयल की तरफ से लगातार धमकी मिल रही है। उसने ये तीसरा लेटर दिल्ली के एलजी को लिखा है।
सुकेश चंद्रशेखर ने एलजी को भेजे तीसरे खत में उसके और आप पार्टी के बीच हुए लेनदेन के सबूत भी दिए हैं। 3 पन्नों की इस चिट्ठी में सुकेश ने सत्येंद्र जैन और संदीप गोयल पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद सुकेश ने इससे पहले भी दिल्ली के एलजी को लिखे पत्र में तमाम आरोप लगा चुका है। इसके बाद ही तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल को उनके पद से हटा दिया गया था। अब उसने तीसरा लेटर एलजी को लिखा है।
सुकेश का कहना है कि वो इस बाबत उसकी या उसके जानकारों की जितनी बार मीटिंग हुई, जिन जिन लोगों से बातचीत हुई, जितनी बार कैश दिया गया और किस किस जगह पर दिया गया, ये सारे सबूत देगा।
ADVERTISEMENT