'केजरीवाल मुझे परेशान मत करो, वरना मैं ऐसी बात बता दूंगा जिससे देश में हड़कंप मच जाएगा'
Sukesh Chandershekar: ठग सुकेश चंद्रशेखर ने फिर एक लेटर लिखा है। इस बार उसने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन पर फिर निशाना साधा है।
ADVERTISEMENT
अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Sukesh Chandershekar : ठग सुकेश चंद्रशेखर ने सीधे सीधे अरविंद केजरीवाल और सतेंद्र जैन पर निशाना साधा है। सुकेश ने साफ कहा, 'अरविंद केजरीवाल आप झूठ बोलना और मुझे परेशान करना बंद कर दो, वरना मैं आपके और सहयोगियों के बारे में ऐसी पर्सनल बातें लीक कर दूंगा जिससे पूरे देश में हड़कंप मच जाएगा।' इस बात ये अब ये सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर ऐसी कौन सी बातें है ?, जिसके बारे में सुकेश जानता है और फिर भी लीक नहीं कर रहा है। सुकेश ने ये भी कहा, 'गोवा और पंजाब चुनाव के लिए मुझसे रुपए मांगे गए थे, जो मैंने दिए।'
सुकेश का पत्र
ADVERTISEMENT
सुकेश ने पत्र में सात POINTS लिखे है।
मुझे मीडिया के सामने आने के लिए मजबूर किया जा रहा है, क्योंकि आम आदमी पार्टी जवाब देने की जगह मुझसे ही लड़ रही है, मेरे खिलाफ वाकयुद्ध छेड़ रही है। तो सुनिए...
ADVERTISEMENT
1.केजरीवाल जी आप और आपके साथी कह रहे हैं कि यह सब जानबूझ कर किया गया है, ये अब चुनाव के दौरान ही क्यों आरोप लगाए जा रहे हैं, जब मुझसे ED और सीबीआई ने जवाब तलब किये मैं तब क्यों नहीं बोला?
ADVERTISEMENT
सुकेश का जवाब - मैं इसका जवाब दूंगा, मैं आपको बता दूं कि मैं चुप रहा और सब कुछ नजरअंदाज करता रहा। लेकिन, जेल के माध्यम से मुझे मिल रही आपकी लगातार धमकियों और दबाव के कारण मुझे मुँह खोलना पड़ा। आपने और जैन ने मुझे पंजाब चुनाव, गोवा चुनाव के दौरान फंडिंग के लिए दबाव डाला, जबकि मैं जेल में बंद हूँ,इसीलिए मुझे मजबूरी में कानून का सहारा लेना पड़ा। तो आप अपना पुराने स्टाइल के इस नाटक को बंद करो, यह बहुत स्पष्ट है और सभी देख सकते हैं कि आप इस मुद्दे को छुपाने और मोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
2. केजरीवाल जी क्यों मिस्टर जैन मुझसे लगातार जेल डीजी संदीप गोयल और जेल प्रशासन के खिलाफ की गई शिकायत वापस लेने के लिए दबाव डालते थे? मुझे चुनाव प्रचार के लिए और पार्टी फंड देने के लिए दबाव डालने के अलावा लगातार धमकी क्यों दी जा रही थी? आप इस जाँच से क्यों डर रहे थे? अगर आप सच्चे थे तो मुझ पर शिकायत वापस लेने का दबाव क्यों बना रहे थे ?
3. केजरीवाल जी, मनीष जी ने कहा है कि मैं यह सब इसलिए कर रहा हूं क्योंकि मेरे केस में मेरी मदद की जा रही है।
जवाब- मुझे इसका उत्तर देने में खुशी होगी। दुर्भाग्य से, यह बहुत गलत आरोप है। मुझे किसी की मदद में कोई दिलचस्पी नहीं है और सौभाग्य से मैं खुद के लिए बहुत सक्षम हूं।अपने मामले को संभालने और खुद की बेगुनाही साबित करने के लिए। तो इसीलिए ऐसी बातें बोल कर मामले को डायवर्ट न कीजिये, मुझे किसी की कृपा की जरूरत नहीं, आप स्पष्ट जवाब दीजिये।
सुकेश ने इस लैटर में साफ साफ कहा है कि अगर में झूठा हूं तो अरविंद केजरीवाल और सतेंद्र जैन द्वारा मुझ पर केस वापस लेने का दबाव क्यों बनाया जा रहा है ?
इतना ही नहीं सुकेश ने साफ कहा, 'अरविंद केजरीवाल आप झूठ बोलना और मुझे परेशान करना बंद कर दो, वरना मैं आपके और सहयोगियों के बारे में ऐसी पर्सनल बातें लीक कर दूंगा जिससे पूरे देश में हड़कंप मच जाएगा।'
ADVERTISEMENT