करोड़पति कैदी वसूल रहा था रंगदारी ! जेल से सुकेश चंद्र शेखर गिरफ्तार
SUKESH ARRESTED BY SPECIAL CELL
ADVERTISEMENT
दिल्ली से अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रोहिणी जेल में बंद करोड़पति कैदी सुकेश चंद्र शेखर को गिरफ्तार कर लिया है। सुकेश के 2 साथियों को भी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया। सभी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस साजिश का पता लगाया जा रहा है कि इस मामले में कितने लोग शामिल थे।
50 करोड़ की रंगदारी की डिमांड की थी
ADVERTISEMENT
सुकेश जेल से एक नामी बिजनसमैन से 50 करोड़ की रंगदारी की मांग की थी, बिजनसमैन ने पुलिस में शिकायत की थी जिसके बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने रोहिणी जेल में रेड की थी। 8 अगस्त को रेड के दौरान सुकेश के बैरक से 2 मोबाइल फोन बरामद हुए थे। कौन है ये नामी बिजनेसमैन पुलिस अभी खुल कर नहीं बता रही है। ये अफसर बनकर रंगदारी वसूलने की कोशिश कर रहा था।
कौन है सुकेश ?
ADVERTISEMENT
सुकेश वही शख्स है जिसने एआईएडीएमके डिप्टी चीफ टीटीवी दिनाकरन से 2 करोड़ रुपए लेकर चुनाव चिन्ह दिलवाने का वादा किया था। मामले का खुलासा होने पर सुकेश को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था और सुकेश के खुलासे पर टीटीवी दिनाकरण को भी गिरफ्तार किया गया था।
ADVERTISEMENT
हाई प्रोफाइल लोगों से है सुकेश की दोस्ती
पुलिस सूत्रों के मुताबिक हाई प्रोफाइल चीटर सुकेश जेल से भी बड़े बड़े बिजनसमैन से कांटेक्ट में था और फोन करके सुप्रीम कोर्ट हाई कोर्ट में मैटर सुलझाने का दावा करके पैसे वसूलता था।
तिहाड़ जेल में हड़कंप
हाई प्रोफाइल कैदी सुकेश के पास मोबाइल बरामद होने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है, जेल प्रशासन ने जांच बैठा दी है, सूत्र बता रहे हैं कि इस मामले में जेल प्रशासन से जुड़े लोगों पर गाज गिर सकती है।
ADVERTISEMENT