पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस स्टेशन पर सुसाइड अटैक, 24 लोगों की मौत
Pakistan News : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान जिले में एक स्थानीय पुलिस स्टेशन पर आतंकवादियों के एक समूह ने आत्मघाती हमला कर दिया, जिसमें सुरक्षा बलों के कम से कम 24 जवानों की मौत हो गई है।
ADVERTISEMENT
Pakistan News : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आत्मघाती हमला हुआ है। इसमें अब तक 24 सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई है। आतंकवादियों के एक समूह ने डेरा इस्माइल खान जिले के द्राबन इलाके में एक स्थानीय पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया। इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (TJP) नाम के आतंकवादी संगठन ने ली है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। पांच हमलावरों की भी मौत हो गई है।
शुरुआती विस्फोट सुबह करीब साढ़े तीन बजे विस्फोटकों से भरे एक वाहन के कारण हुआ। वहां बड़ी संख्या में सैनिक मौजूद थे। डेरा इस्माइल खान के एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा, "शुरुआती आकलन 6 लोगों की मौत और 14 के घायल होने का था, लेकिन असली तस्वीर तलाशी अभियान खत्म होने के बाद सामने आएगी।"
आतंकवादी संगठन, तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (टीजेपी), जिसने पाकिस्तान में कुछ बड़े हमलों का दावा किया है, ने हमले की जिम्मेदारी ली। ग्रुप के प्रवक्ता मुल्ला कासिम ने इसे आत्मघाती मिशन (फिदायीन) हमला करार देते हुए कहा कि इसे मावलवी हसन गंडापुर ने अंजाम दिया था।
ADVERTISEMENT
Note - ये खबर अपडेट हो रही है।
ADVERTISEMENT