Suchana Seth Case: सूचना सेठ की कस्टडी पांच दिनों के लिए और बढ़ाई, अभी तक नहीं मिले हैं कई सवालों के जवाब

ADVERTISEMENT

Suchana Seth Case: सूचना सेठ की कस्टडी पांच दिनों के लिए और बढ़ाई, अभी तक नहीं मिले हैं कई सवालों क...
Suchana Seth Case
social share
google news

Suchana Seth Case: गोवा में अपने चार साल के बेटे की हत्या करने वाली महिला आरोपी सूचना सेठ की कस्टडी बढ़ा दी है। अब वो गोवा पुलिस की पांच दिनों तक और कस्टडी में रहेगी। इससे पहले कोर्ट ने 6 दिनों की कस्टडी दी थी। लगातार इस मामले की जांच जारी है। इससे पहले सूचना सेठ के पति वेंकट ने पूछा कि उसने बेटे को क्यों मारा? इस पर सूचना ने कहा कि ये सब तुम्हारी वजह से हुआ।

दरअसल, पुलिस ने दोनों को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ की थी। वेंकट रमन का कैलंगुट पुलिस स्टेशन में बयान दर्ज हुआ। पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है। एक बार सूचना ने ये भी कहा था कि उसने बच्चे को नहीं मारा था।
इससे पहले पुलिस ने आरोपी सूचना के साथ क्राइम सीन रीक्रिएट किया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने बताया है कि उसे अपने गुनाहों पर कोई पछतावा नहीं है। उसने अपने हाथ की नस काटने के बारे में भी बताया है कि वो सुसाइड करना चाहती थी, लेकिन उसकी हिम्मत जवाब दे गई। सूचना सेठ ने ये भी कहा था कि उसके पति से रिश्ते अच्छे नहीं थे। उसने पुलिस को ये भी बताया है वो अक्सर गोवा आती-जाती रहती है। आरोपी 6 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर है।

उधर, अदालत के दस्तावेजों से पता चलता है कि सूचना सेठ ने अगस्त 2022 में अपने पति वेंकटरमन के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दायर किया था। अपनी याचिका में सूचना सेठ ने कहा था कि उनके पति वेंकटरमन हर महीने 9 लाख रुपये कमाते हैं। पति की आय का हवाला देते हुए सूचना ने प्रति माह 2.5 लाख रुपये के भरण-पोषण की मांग की थी।

ADVERTISEMENT

इतना ही नहीं, सूचना ने आरोप लगाया था कि उसका पति उसके साथ और बच्चे के साथ मारपीट करता था। इस संबंध में सूचना ने पिटाई के निशान के फोटो, मेडिकल रिकॉर्ड और WhatsAPP मैसेज को सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने आदेश दिया था कि हर रविवार को वेंकटरमन अपने बेटे से मिल सकेंगे।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜