कलेजा फट जाएगा स्कूल बस में हुई मासूम बच्चे की मौत की ख़बर से, बिलखती मां को देख हर आंख रो पड़ी

ADVERTISEMENT

कलेजा फट जाएगा स्कूल बस में हुई मासूम बच्चे की मौत की ख़बर से, बिलखती मां को देख हर आंख रो पड़ी
social share
google news

Latest Crime News: ग़ाज़ियाबाद के मोदीनगर से ख़बर सामने आई है उसे पढ़कर कलेजा फट सकता है। क्योंकि इस खबर का ताल्लुक क़रीब क़रीब हर उस परिवार से है जिसका बच्चा स्कूल बस से स्कूल जाता है। क्योंकि ग़ाज़ियाबाद में एक हादसे में चौथी क्लास में पढ़ने वाले बच्चे की मौत हो गई। हैरानी की बात ये है कि बच्चे की मौत स्कूल बस के भीतर हुई।

लेकिन इस बात को लेकर सस्पेंस बना हुआ है कि आखिर पूरे मामले का सच है क्या जिससे ये पता चल सके कि बच्चे की मौत कैसे और किन हालात में हुई। मगर जिस बच्चे की मौत हुई है उसके परिवारवालों ने स्कूल पर संगीन इल्ज़ाम लगाए हैं। ये मामला ग़ाजियादबाद के मोदीनगर के दयावती पब्लिक स्कूल का है, जहां बच्चे के घरवालों ने इंसाफ की मांग करने के साथ साथ जमकर तोड़ फोड़ भी की है।

Modinagar Crime News:परिवारवालों का कहना है कि उन्हें स्कूल की तरफ से ये ख़बर दी गई थी कि बच्चे को उल्टी आ रही थी जिसकी वजह से वो बार बार अपना सिर खिड़की से बाहर निकाल रहा था। इसी दौरान उस बच्चे का सिर किसी चीज से टकरा गया और उसकी मौत हो गई। चश्मदीदों के मुताबिक जिस वक़्त बच्चा खिड़की से सिर बाहर निकालकर उल्टी कर रहा था उसी समय ड्राइवर ने गाड़ी मोड़ दी जिससे सड़क के किनारे लगे पोल से बच्चे का सिर टकरा गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ADVERTISEMENT

इस हादसे के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। लेकिन परिवारवालों की शिकायत के बाद पुलिस ने स्कूल में बस के बंदोबस्त से जुड़े लोगों के साथ साथ बस ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया है।

मगर जिस परिवार ने अपना बच्चा खोया वो लोग बेहद ग़ुस्से में दिखाई दिए और रोते बिलखते लोगों ने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ कर डाली। घरवालों के साथ साथ आस पड़ोस के लोगों ने भी स्कूल प्रशासन और पुलिस प्रशासन से इंसाफ की मांग की।

ADVERTISEMENT

Modinagar School Bus Accident: दरअसल स्कूल में पढ़ने वाला अनुराग मोदीनगर की सूरत कालोनी का रहने वाला है। अनुराग के पिता नितिन भारद्वाज के मुताबिक चौथी क्लास का छात्र अनुराग सुबह घर से स्कूल बस में आ रहा था। परिजनों का कहना है कि अनुराग बिल्कुल ठीक था और स्कूल बस के ड्राइवर की लापरवाही के कारण उसकी जान गयी है।

ADVERTISEMENT

रिवार का कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने उन्हें बताया कि अनुराग को उल्टी की फीलिंग हुई जिसके बाद उसने सिर बाहर निकाला जो खंबे या किसी और चीज से टकरा गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद छात्र की माँ नेहा की हालत भी खराब है और उसके आंसू नही रुक रहे हैं।

इस हादसे के बारे में जिसने भी सुना बुरी तरह से चौंक गया। क्योंकि इस हादसे ने क़रीब क़रीब उन सभी माता पिता को झकझोरा है जिनके बच्चे स्कूल की बस से स्कूल जाते हैं। फिलहाल तो पुलिस के साथ साथ परिवहन विभाग ने भी तहकीकात शुरू कर दी।

इस हादसे के बाद स्कूल प्रबंधन और उनके बंदोबस्त को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हैं जिनकी शिकायत पुलिस के साथ साथ स्थानीय प्रशासन को है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜