चोर की दाढ़ी में तिनका: पुलिस की भर्ती परीक्षा में पकड़ा गया चोर, टॉयलेट में था अभ्यर्थी, सॉल्वर हल कर रहा था सवाल

ADVERTISEMENT

चोर की दाढ़ी में तिनका: पुलिस की भर्ती परीक्षा में पकड़ा गया चोर, टॉयलेट में था अभ्यर्थी, सॉल्वर हल...
कानपुर पुलिस ने पकड़े दो आरोपी पुलिस भर्ती परीक्षा में धोखधड़ी कर रहे थे
social share
google news

Kanpur Crime: चोर की दाढ़ी में तिनका वाली कहावत कानपुर के उस परीक्षा केंद्र में जमीन पर उतरते देखी गई जब पुलिस की भर्ती परीक्षा के दौरान एक सॉल्वर के पकड़ लिया गया। 

पकड़ा गया सॉल्वर

कानपुर से पेपर सॉल्व करने वाले साल्वर का एक ऐसा किस्सा सामने आया जिसने सभी को चौंकाकर रख दिया। असल में खुलासा यही है कि जिस लड़के को परीक्षा देनी थी वो अपनी सीट पर नहीं बैठा था बल्कि उसका पर्चा सॉल्व करने वाला लड़का हू ब हू वैसी ही शक्ल ओ सूरत के साथ वहां बैठा था जबकि वो खुद परीक्षा केंद्र के बाथरूम में छुपा हुआ था, लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले हुई चेकिंग के दौरान जब उस सॉल्वर पर शक हुआ और जांच में उसकी धोखाधड़ी का खुलासा हो गया। 

जिसे परीक्षा देनी थी वो बाथरूम में था

बताया जा रहा है कि परीक्षा केंद्र में छात्र अपनी ही जगह बैठा था, लेकिन एग्जाम शुरू होने से थोड़ा पहले ही टीचरों को कुछ शक हुआ तो उन्होंने चेकिंग शुरू कर दी थी। वहां खुलासा हुआ कि जिसका एग्जाम है वो लड़का अपनी सीट पर नहीं है बल्कि उसकी जगह कोई और बैठा हुआ है। हालांकि उसका हुलिया ठीक वैसा ही था जैसा परिक्षार्थी का हुलिया उसके प्रवेश पत्र में दिखाई पड़ रहा था। तलाशी जब और आगे बढ़ी तो असली परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के बाथरूम में छुपा मिला। तलाशी में हुए इस खुलासे के बाद दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। 

ADVERTISEMENT

पुलिस की भर्ती परीक्षा में चोरी

असल में कानपुर के महाराजपुर इलाके के हाथीपुर में इयान डिजिटल जोन 2 का ऑनलाइन एग्जाम सेंटर था जिस पर दिल्ली पुलिस की भर्ती की परीक्षा चल रही थी। सेंटर के भीतर सभी अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे थे। उसी समय शिवम नाम से परीक्षा दे रहे युवक के हाव भाव को देखकर सेंटर के इंचार्ज को कुछ शक हुआ। जब उससे पूछताछ हुई तो वो सकपका गया। 

पूछा तो सकपका गया और पकड़ा गया

तब एग्जामनर ने उसके पास मौजूद दस्तावेजों की पड़ताल की तो खुलासा हुआ कि उस प्रवेश परीक्षा को अच्छे से फोटोशॉप और एडिट करके तैयार किया गया था। शिवम की शक्ल से फोटो का मिलान भी नहीं हो पा रहा था। हालांकि फोटो में जिस तरह से अभ्यर्थी की दाढ़ी थी उसी तरह उसने भी दाढ़ी रखी थी। 

ADVERTISEMENT

बिहार से आया था सॉल्वर

इसके बाद एग्जाम सेंटर के इंचार्ज ने उस लड़के से कड़ाई से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि वो अभ्यर्थी शिवम नहीं है बल्कि शिवम की जगह सॉल्वर बनकर परीक्षा दे रहा है। जबकि उसका असली नाम आनंद कुमार है जो बिहार के खगड़िया जिले का रहने वाला है और परीक्षा देने वाला शिवम शामली जिले से आया था। 

ADVERTISEMENT

टॉयलेट में छुपा मिला

इसके बाद सेंटर के इंचार्ज ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आनंद को हिरासत में ले लिया। उसने बताया कि सेंटर के भीतर ही अभ्यर्थी शिवम भी मौजूद है। इसके बाद सेंटर के अधिकारियों ने उसकी तलाश तेज कर दी तो वो टॉयलेट में छुपा बैठा था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜