दिल्ली में 8वीं क्लास के छात्र की हत्या से हड़कंप
Delhi News: दिल्ली में आठवीं के छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पत्थर से सिर पर वार कर इस घटना को अंजाम दिया।
ADVERTISEMENT
Delhi News: दिल्ली में 8 वीं के छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पत्थर से सिर पर वार कर इस घटना को अंजाम दिया। ये वाक्या उस वक्त हुआ, जब 12 साल का ये मासूम स्कूल जा रहा था।
पुलिस को अंदेशा है कि कुछ लोगों ने उसे पत्थरों से मारा और फिर नाले में फेंक कर फरार हो गए। वारदात के वक्त बच्चा स्कूल ड्रेस में था। वारदात के पास ही बच्चे का स्कूल बैग भी मिल गया है।
पुलिस के मुताबिक, ये घटना 27 अप्रैल की शाम 8:30 बजे के आसपास बदरपुर इलाके में हुई। बदरपुर मोलरबंद खाटू श्याम पार्क के पास एक बच्चा, जो कि स्कूल ड्रेस में है, उसका शव नाले में पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पुलिस पहुंची और बच्चे को नाले से बाहर निकाला गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ADVERTISEMENT
आसपास तफ्तीश की गई तो पुलिस को लाश के पास से खून से सने कुछ पत्थर, बच्चे का बैग और खून से रंगा हुआ एक सफेद रंग का गमछा पड़ा था। पुलिस ने इसको जांच के लिए भेज दिया है। बच्चे की पहचान सौरभ के रूप में हुई है। वो सरकारी स्कूल में 8वीं क्लास में पढ़ता है। उसके परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक की जा रही है।
पुलिस ये भी कोशिश कर रही है कि कोई चश्मदीद मिल जाए ताकि इस बच्चे की हत्या कैसे हुई है , इसके बारे में कोई जानकारी मिल सके।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT