ख़ाकी का फ़र्ज़ : पुलिस ने जब लूट पीड़िता को लगवाए चक्कर, तो थाने आकर SSP ने ख़ुद लिखी FIR
On the complaint of the robbery victim, SSP Ghaziabad went to the police station and wrote the FIR himself
ADVERTISEMENT
क्या कभी आपने सुना है कि किसी से मोबाइल की लूट हो जाए और उस जिले के एसएसपी खुद ही थाने जाकर मामला दर्ज कराएं. ऐसा ही हुआ है जिला गाजियाबाद में. गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र में बीए की छात्रा खुशी गहलोत के मोबाइल की लूट की रिपोर्ट लिखने और केस दर्ज करने के लिए खुद गाजियाबाद के एसएसपी अमित पाठक मसूरी थाने पहुंचे.
एसएसपी ने उसकी रिपोर्ट खुद अपने हाथों से दर्ज की. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों हुआ. क्या थाने पर पुलिस नहीं थी. या फिर छुट्टी पर जाने के कारण एसएसपी को ऐसा करना पड़ा तो ऐसा आप गलत सोच रहे हैं मामला कुछ और है.
मसूरी में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा खुशी गहलोत से राह चलते मोबाइल लुटेरों ने मोबाइल लूट लिया. जिसके बाद पीड़िता ने 112 नंबर पर पुलिस को कॉल किया. पीसीआर ने छात्रा को चौकी भेज दिया. चौकी पर जब छात्रा पहुंची तो चौकी में बैठे पुलिसकर्मी ने कहा, इस लूट की ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराओ. अब जब छात्रा की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो रही थी तो तो छात्रा सीधे एसएसपी ऑफिस पहुंच गई.
ADVERTISEMENT
छात्रा ने SSP से किए सवाल
छात्रा ने एसएसपी से सवाल किया कि आखिर वह अपनी रिपोर्ट दर्ज कराए तो कहां कराए. पूरा मामला जानने के बाद एसएसपी अमित पाठक खुद पीड़िता को लेकर मसूरी थाने पहुंचे और छात्रा की रिपोर्ट दर्ज की. उन्होंने खुद ही रिपोर्ट लिखी.
ADVERTISEMENT
घटना के बारे में पीड़िता छात्रा ने बताया कि उस दिन वह अपने घर की तरफ आ रही थी. तभी रास्ते में उससे बाइक सवार बदमाशों ने उसका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए. घटना के बाद उसने 112 नंबर पर कॉल किया जो मौके पर आए और मौका मुआयना करके पीड़िता से कहा, जाओ थाने जाकर एफआईआर दर्ज कराओ. ये वारदात मसूरी थाना एरिया में हुई थी. इसकी पूरी जानकारी मिली तो एसएसपी खुद ही पीड़िता के साथ मसूरी थाने पहुंचे. यहां उन्होंने अपने हाथों से लूट की रिपोर्ट दर्ज की.
ADVERTISEMENT
लापरवाही बरतने पर 2 पुलिसवाले सस्पेंड, 6 लाइन हाजिर
इस पूरे मामले में पुलिस की तरफ से कई जगह लापरवाही बरती गई. दरअसल, घटना के बाद सबसे पहले 112 पर पीसीआर को सूचना दी गई थी. पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मियों ने गार्डन एनक्लेव पर बनी चौकी मैं जाकर शिकायत दर्ज कराने को कहा. पुलिस चौकी में ऑनलाइन एफआईआर कराने के लिए कहा गया. पीड़ित फिर साइबर कैफ पहुंची तो पुलिस चौकी से फोन आया और शिकायत पत्र देने के लिए कहा गया.
यहां आने पर कहा गया कि आपकी शिकायत पर कार्रवाई हो गई है. लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई. इससे असंतुष्ट होकर पीड़ित छात्रा और उसके पिता एसएसपी ऑफिस पहुंचे. एसएसपी के द्वारा की गई इस कार्रवाई से पीड़िता काफी खुश है. उस छात्रा ने कहा कि अगर हर जिले में ऐसा अधिकारी होगा तो हर थाने से पीड़ितों को न्याय मिलेगा. वहीं, रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने लापरवाही बरतने वाले दो पुलिस कर्मियोंं को निलंबित कर दिया और 6 लोगों को लाइन हाजिर कर दिया. इनके खिलाफ विभागीय जांच भी की जा रही है.
ADVERTISEMENT