द बर्निंग मैन! पैगंबर साहब के अपमान पर पाक में श्रीलंकाई मैनेजर को ज़िंदा जलाया
sri lankan manager lynched by mob in sialkot pakistan
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान (Pakistan) में भीड़ ने श्रीलंका के एक नागरिक को पहले जमकर पीटा और फिर उसे आग के हवाले कर दिया। डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक सियालकोट में वजीराबाद रोड पर एक कारखाने पर भीड़ ने हमला कर कंपनी के एक्सपोर्ट मैनेजर को पकड़ लिया और फिर उसके साथ बुरी तरह से मारपीट शुरू कर दी और उसे जला दिया। एक्सपोर्ट मैनेजर का नाम प्रियंता कुमारा था और वो श्रीलंका का रहने वाला था।
#Pakistani Muslims in the city of Sialkot set a #SriLankan on fire and killed him for #blasphemy
— #SengeSering ས།ཚ། (@SengeHSering) December 3, 2021
He was the general manager of RajCo Industries
You cannot change this country. It is cancer on face of earth.
Disturbing video pic.twitter.com/IFMiMyAFaa
सोशल मीडिया पर VIRAL VIDEO में दिख रहा है कि कैसे सैकड़ों लोगों की श्रीलंकन नागरिक को पकड़कर पीट रहे हैं। फुटेज में जलती हुई लाश के आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ देखी जा रही है, जो इस घटना का वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं। हालांकि, अभी तक पुलिस ने इस हत्याकांड को लेकर कुछ नहीं बताया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि, भीड़ ने आरोपी को ईशनिंदा के कथित आरोप में पकड़ा था।
ADVERTISEMENT