दिल्ली में पकड़े गए Spiderman और Spiderwoman! दिल्ली पुलिस ने पकड़ा
Delhi Spiderman Viral Video: दिल्ली पुलिस के द्वारका जिला पुलिस ने एक शख्स को स्पाइडर मैन की ड्रेस में बाइक चलाने और स्टंट करने के आरोप में पकड़ा है।
ADVERTISEMENT
हिमांशु मिश्रा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Delhi Spiderman Viral Video: दिल्ली पुलिस के द्वारका जिला पुलिस ने एक शख्स को स्पाइडर मैन की ड्रेस में बाइक चलाने और स्टंट करने के आरोप में पकड़ा है। उस पर मोटर व्हीकल एक्ट की कई धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। उसका चालान किया गया है।
दोनों Youtubers हैं
बाइक में स्पाइडर मैन की ड्रेस में आदित्य नाम का युवक था और साथ में उसकी दोस्त अंजली भी थी। अंजली भी स्पाइडर वूमेन की ड्रेस पहने हुई थी। बताया जा रहा है कि ये दोनों Youtubers हैं।
ADVERTISEMENT
पुलिस ने की कार्रवाई
जिस बाइक को ये चला रहे थे, वो बिना नंबर प्लेट की थी। साथ-साथ दोनों ने हेल्मट भी नहीं पहने थे। न तो ड्राइवर के पास लाइसेंस था और वो गलत तरीके से बाइक चला रहा था। पुलिस ने उनके खिलाफ Motor Vehicle Act और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। चालान के साथ साथ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
Note - ये खबर अपडेट हो रही है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT