UP Crime: यूपी में तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, शव को तीन किलोमीटर तक घसीटता रहा
UP Hit and Run: सिरासोल का रहने वाला उमेश कुमार सुबह की सैर पर निकला था। तभी 22 साल के उमेश को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में हिट एंड रन का केस सामने आया है। यहां थाना बिल्सी इलाके के गांव सिरासोल में टहलने निकले युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इतना ही नहीं कार सवार हादसे के बाद युवक के शव को तीन किलोमीटर तक घसीटता हुआ भागता रहा।
पुलिस को खबर मिली तो आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस अफसरों के मुताबिक बिल्सी थाने के गांव सिरासोल का रहने वाला उमेश कुमार सुबह की सैर पर निकला था। तभी 22 साल के उमेश को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।
कार की तेज टक्कर के बाद उमेश कार के बोनट पर जा गिरा। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके पर रुकने की बजाय भागने लगा। महेश कुमार की कार में उमेश फंसा रहा और कार चला रहा महेश शव को कार में लटकाकर तीन किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया।
ADVERTISEMENT
पुलिस अफसरों ने बताया कि राहगीरों ने पुलिस को इसकी खबर दी तो पुलिस ने दो गाड़ियों से कार का पीछा कर गाड़ी को घेर लिया। पहिए में फंसे शव को बमुश्किल गाड़ी का पहिया खोल कर निकलवाया गया और कार चालक महेश को कार के साथ हिरासत में ले लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
ADVERTISEMENT