श्रीनगर में कमांडो ने दिखाया फिल्मी हीरो जैसा कमाल, टेरेरिस्ट को उछलकर मारी किक और दबोच लिया

ADVERTISEMENT

श्रीनगर में कमांडो ने दिखाया फिल्मी हीरो जैसा कमाल, टेरेरिस्ट को उछलकर मारी किक और दबोच लिया
श्रीनगर में स्पेशल फोर्स के कमांडो का कमाल
social share
google news

special security force : इस वक़्त सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है उसे देखकर आपको फिल्मी सीन याद आ सकते हैं, मगर वो एक दम सच्चा वीडियो है जो जम्मू कश्मीर से सामने आया है। और इस वीडियों में एक सुरक्षा बल के कमांडो ने किस जांबाजी से एक आतंकी को दबोचा, वो सब कुछ कैमरे में कैद हो गया और साथ ही कैद हो गई सुरक्षा बल के उस जांबाज कमांडो की जांबाजी भी। 

कमांडो का एक्शन

वीडियो में जो दुख रहा है, उसके मुताबिक वक्त रात का है और किसी ट्रैफिक से भरे रास्ते में चौराहे के पास एक शख्स बाइक से आ रहा है जबकि दूसरी दिशा से एक जिप्सी जैसी गाड़ी आकर उस चौराहे पर उसी बाइक के आगे आकर रुकती है। जिसे देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जैसे उस गाड़ी ने जानबूझकर उस बाइक का रास्ता रोका हो...। 

भागते टेरेरिस्ट को मारी किक

इसी बीच बाइक पर सवार शख्स वहां से उतर कर भागने की फिराक में लग जाता है तभी एक नौजवान गाड़ी से तेजी से उतरकर उस बाइक वाले शख्स की तरफ भागता है और हवा में उछलते हुए उसे एक किक जमाता है। जिसकी मार से वो बाइक वाला शख्स वहीं गिर जाता है और गाड़ी वाला शख्स उसे पलक झपकते ही दबोच लेता है। 

ADVERTISEMENT

बुजदिल आतंकी पर भारी पड़ा कमांडो

बताया जा रहा है कि गाड़ी वाला शख्स दरअसल सेना का एक कमांडो है जबकि बाइक पर सवार एक टेरेरिस्ट। चश्मदीदों के मुताबिक सुरक्षा बल को खबर लगी थी कि एक आतंकी बाइक पर सवार होकर किसी खतरनाक मंसूबे को अंजाम देने के लिए निकला है। बाइक और उस पर सवार की पहचान मिलने के बाद सुरक्षा बल की कई टुकड़ियां शहर के अलग अलग हिस्से में फैल गईं थी लेकिन इसी बीच जिस रास्ते से टेरेरिस्ट भागने की फिराक में था उसी रास्ते में उसका सामने एक जांबाज सिपाही से हो गया और उसने दिखा दी कि जब आमने सामने का मुकाबला होता है तो फिर हिन्दुस्तानी सिपाही कैसे शेर की तरह झपट्टा मारकर बुजदिल आतंकियों को दबोच लेता है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜