एक्ट्रेस जिया खान खुदकुशी मामला: सूरज पंचोली की क़िस्मत पर कोर्ट का आएगा फैसला

ADVERTISEMENT

एक्ट्रेस जिया खान खुदकुशी मामला: सूरज पंचोली की क़िस्मत पर कोर्ट का आएगा फैसला
जिया खान की मौत पर सीबीआई कोर्ट सुनाएगी फैसला
social share
google news

Zia Khan suicide case: तीन फिल्म और 25 साल ...ये कुल जमा ज़िया खान का पूरा सफर है, जो 3 जून 2013 को खत्म हो गया और उनकी डेडबॉडी उनके ही फ्लैट में बरामद हुई थी। बॉलीवुड में एक ही झटके में सुपरस्टार वाली कतार में शामिल हो गई जिया खान की मौत ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को सन्न करके रख दिया था। अपने करियर की सिर्फ तीन ही फिल्मों में अपने दौर के सबसे उम्दा और आला कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली जिया खान ने मौत से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था।  और उसी नोट के जरिए अब दस सालों बाद एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। 

जिया खान की मौत के लिए सूरज पंचोली हैं मुख्य आरोपी


अब पूरे दस सालों के बाद जिया खान पर अब अदालत का फैसला आने वाला है। एक लंबे इंतजार के बाद ज़िया खान की मां अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने की गरज से अदालत की दहलीज पर उस फैसले को सुनेगी जिसके इंतजार में उसने दर दर की ठोकरें खाईं। 
28 अप्रैल 2023 को अदालत अब लंबे इंतजार के बाद जिया खान की खुदकुशी और तमाम हालात पर अपना फैसला सुनाने वाली है। और इसी फैसले से ये भी तय होगा कि आदित्य के बेटे सूरज का भविष्य पर अंधेरा छाता है या फिर वो बेदाग हो जाता है। हालांकि सुसाइड नोट में सूरज पर ही आरोप था। इल्जाम यही था कि सूरज ने ही जिया खान को खुदकुशी के लिए उकसाया। उस छह पन्नों के सुसाइड नोट के मिलने के बाद ही पुलिस ने सूरज को गिरफ्तार किया था। 

जिया का सुसाइड नोट मिलने के बाद ही सूरज को किया गया था गिरफ्तार

हालांकि उसे बाद में बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत भी दे दी गई थी। 
जिया खान की मां राबिया खान अपनी बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लगाती घूम रही थी। लेकिन कई उतार चढ़ाव के बावजूद राबिया के तमाम ऐतराज के बाद भी सूरज को जमानत दे दी गई थी। राबिया खान का इल्जाम था कि सूरज पंचोली और उसके परिवार के लोगों ने उनकी बेटी के साथ बहुत बुरा बर्ताव किया। राबिया ने तो सूरज पर इतना संगीन इल्जाम लगाया था कि सूरज ने ही दबाव बनाकर जिया को एबॉर्शन के लिए मजबूर कर दिया था। राबिया ने अदालत में गुहार लगाई थी कि जिया खान की मौत के लिए सूरज को ही मुख्य आरोपी माना जाए। हालांकि इसके उलट सूरज के पिता और स्टार एक्टर आदित्य पंचोली और उनकी स्टार मां जरीना वहाब ने इस मौत के लिए अपने बेटे को कभी जिम्मेदार नहीं माना। 
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜