Soumya Vishwanathan : सौम्या विश्वनाथन के हत्यारों को अदालत कल सुनाएगी सजा

ADVERTISEMENT

Soumya Vishwanathan : सौम्या विश्वनाथन के हत्यारों को अदालत कल सुनाएगी सजा
Soumya Vishwanathan
social share
google news

संजय शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Soumya Vishwanathan : सौम्या विश्वनाथन के हत्यारों को सजा का एलान साकेत कोर्ट शनिवार दोपहर ढाई बजे करेगा। शुक्रवार को दिल्ली विधिक सेवा प्राधिकरण की रिपोर्ट की प्रतियां दोषियों को दी गई। सरकारी वकील ने कहा कि हैरत की बात है कि प्राधिकरण ने अपनी रिपोर्ट में जेल में इनके बर्ताव को संतोषजनक बताया है लेकिन जेल प्रशासन की रिपोर्ट में इन पांच दोषियों में से तीन का बर्ताव असंतोषजनक रहा है। 

उनके ऊपर कई बार दंड भी लगाया जा चुका है। हमें नहीं पता कि दोनों को रिपोर्ट इतनी विरोधाभासी कैसे हैं? इसके बाद विस्तार से हुई बहस के दौरान दोषियों के वकीलों ने दलीलें दीं। दोषियों के वकील ने कहा कि हमें नहीं पता कि सरकार अपनी ही रिपोर्ट पर सवाल क्यों खड़े कर रही है? 

पिछले चौदह सालों से तो वो न्यायिक हिरासत में ही हैं। डालसा के अधिकारी प्रशिक्षित और पेशेवर हैं। वो अपनी ही रिपोर्ट पर विवाद नहीं कर सकते। दोषियों के वकीलों ने मीडिया को कोर्ट रूम से बाहर भेजने को भी कहा ताकि दोषियों के परिजनों की जानकारी सार्वजनिक ना हो सके। फिर कोर्ट ने बहस के दौरान मीडिया कर्मियों को कक्ष से बाहर जाने को कहा।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜