...और फिर उसके गुनाहों की सज़ा जेल में एक-एक दिन अपराधों को याद कर भुगतनी होती है

ADVERTISEMENT

...और फिर उसके गुनाहों की सज़ा जेल में एक-एक दिन अपराधों को याद कर भुगतनी होती है
social share
google news
  • 6 साल बाद पुत्र वधू की हत्या कर फरार ससुर गिरफ्तार

  • सोनीपत की एसटीएफ टीम ने किया गिरफ्तार

  • 2015 में भिवानी में हत्या की वारदात को अंजाम देकर मौके से हो गया था फरार

  • ADVERTISEMENT

  • गिरफ्तार आरोपी बजरंग भिवानी का रहने वाला

  • बजरंग पर 2017 में अदालत ने किया था भगोड़ा घोषित

  • ADVERTISEMENT

  • पुलिस ने बजरंग पर रखा तो 25 हजार का इनाम

  • ADVERTISEMENT

    सोनीपत की एसटीएफ पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।जिसने 2015 में भिवानी में अपनी पुत्र वधू की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था, और फिर मौके से फरार हो गया था.जिसको अब गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी बजरंग भिवानी का रहने वाला है और इस पर 25 हजार का इनाम रखा गया था।

    सोनीपत की एसटीएफ पुलिस ने जिस अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, इस अपराधी ने 6 साल पहले अपनी अपनी पुत्रवधू कई हत्या की थी। इस पर 25 हजार रुपए का इनाम भी रखा गया है। आरोपी बजरंग हरियाणा के भिवानी का रहने वाला है।इसने 23 जुलाई 2015 में अपनी पुत्र वधू सुनीता की हत्या कर दी थी ,उसके बाद मौके से फरार हो गया था। जिसको वर्ष 2017 में अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया था और पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी को लेकर इनाम भी रखा था।

    एसटीएफ इंस्पेक्टर सतीश देसवाल ने बताया की बजरंग ने 2015 में कुल्हाड़ी से अपनी पुत्रवधू सुनीता की बेरहमी से हत्या कर दी थी और उसके बाद फरार हो गया था। पुत्र वधु सुनीता को कुल्हाड़ी से टुकड़ों में काट दिया था ,अब इसे जुरासिक पार्क नेशनल हाईवे, मुरथल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। 2017 में कोर्ट द्वारा इसे भगोड़ा घोषित किया गया था और पुलिस ने इस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया है।

    जिस तरह से यह मोस्ट वांटेड आरोपी 6 वर्ष में पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । इसी तरीके से अपराधी चाहे कितना भी शातिर क्यों ना हो एक दिन वह पुलिस के शिकंजे में आ ही जाता है और फिर उसके गुनाहों की सजा जेल में एक-एक दिन अपराधों को याद कर भुगतनी होती है।

      follow on google news
      follow on whatsapp

      ADVERTISEMENT

      ऐप खोलें ➜