Haryana News: सोनीपत में ताऊ ने भतीजे को मारी गोली, अस्पताल में मौत
Sonipat News: वारदात की खबर परिजनों को मिली तो घायल सचिन को उसके पिता व दादा ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
ADVERTISEMENT
Haryana Crime News: सोनीपत में रिश्तो को तार-तार कर देने वाला मामला आया सामने आया है, यहां ताऊ ने भतीजे के पेट में गोली मार दी, इलाज के दौरान निजी हॉस्पिटल में युवक ने दम तोड़ दिया। सोनीपत के गांव कुराड़ में ताऊ ने अपने ही भतीजे की गोली मर कर हत्या कर दी। 7 अप्रैल को देर रात युवक को उसके ताऊ ने पेट में गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। गोली मारने के बाद ताऊ मौके से फरा हो गया।
ADVERTISEMENT
वारदात की खबर परिजनों को मिली तो घायल सचिन को उसके पिता व दादा ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक सचिन के दादा के बयान पर घायल युवक के ताऊ के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। सचिन को गांव में साहद चौक पर गोली मारी गई थी। मरने के पहले घायल सचिन ने पिता को बताया कि उसे गोली उसके ताऊ राजेश ने मारी है। राजेश का पहले भी क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है।
शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि ताऊ व सचिन के पिता के बीच पारिवारिक रंजिश थी। जिसके चलते सचिन को गोली मारी गई है। पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT