सोनीपत : 'रेसलर निशा को छेड़ता था कोच पवन', अपने दोस्त के साथ पवन भागा

ADVERTISEMENT

सोनीपत : 'रेसलर निशा को छेड़ता था कोच पवन',अपने दोस्त के साथ पवन भागा
social share
google news

अरविंद ओझा/राहुल रावत के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

SONIPAT WRESTLER MURDER STORY ; हरियाणा के सोनीपत में एक रेसलिंग एकेडमी में कोच ने महिला पहलवान और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। परिजनों का आरोप है कि कोच पवन मृतक पहलवान निशा के साथ छेड़छाड़ करता था। विरोध करने पर उसने निशा और उसके भाई पर हमला कर दिया। उधर, मृतक पहलवान के पिता ने कोच पवन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। निशा के पिता दयानंद का कहना है कि पवन ने उनकी बेटी का ब्रेनवॉश कर दिया था, वह उससे अक्सर पैसे मांगता रहता था। दयानंद का दावा है कि उन्होंने करीब 3.5 लाख रुपए पवन को दिए थे। दयानंद ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे के फोन पर दोपहर करीब 2.30 बजे कॉल किया। तब किसी ने फोन उठाकर कहा कि उनके बेटे की लाश रोड पर पड़ी है।

साढ़े तीन लाख रुपए भी ऐंठे, निशा के कोच पर पिता के चौंकाने वाले खुलासा

ADVERTISEMENT

निशा को बड़ा रेसलर बनाने के सपने दिखाता था कोच

दयानंद ने कहा, ''हमने उसके खिलाफ छेड़छाड़ की खबरें सुनी थीं। निशा युवा रेसलर थी। वह रेसलिंग की दुनिया में अपना नाम कमाना चाहती थी। कोच अक्सर उसे और परिवार से कहता था कि वह इसे बड़ा बनाएगा।'' दयानंद ने बताया कि उनकी बेटी ने यूनिवर्सिटी स्तर पर एक मेडल जीता था और इसकी पुरस्कार राशि भी कोच के दे दी थी।

ADVERTISEMENT

सुशील कुमार की मौजूदगी में हुआ था एकेडमी का उद्घाटन

ADVERTISEMENT

दयानंद ने बताया कि कोच पवन हलालपुर गांव का नहीं था। इस गांव से सिर्फ निशा ही रेसलिंग सीखने जाती थी। दयानंद के मुताबिक, ''उनके परिवार में ही पवन की शादी हुई थी। 2 साल पहले एकेडमी के उद्घाटन के मौके पर सुशील कुमार आए थे, लेकिन उसके बाद वे कभी नहीं आए।'' दयानंद ने कहा, ''गांव वालों का आरोप है कि उसने जमीन पर कब्जा कर ये एकेडमी बनाई है।''

बाइक से फरार हुआ पवन

वहीं, पुलिस ने बताया कि आरोपी पवन हत्याकांड के बाद सचिन नाम के शख्स के साथ बाइक से भागा है। पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। हालांकि, अभी पवन के खिलाफ कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। वह यहां करीब 5 सालों से रह रहा था। पुलिस ने आरोपी पवन के ऊपर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है।

रेसलर निशा हत्याकांड : आरोपी ने जमीन पर कर रखा था कब्जा ! कोच पर लगा हत्या का आरोप सोनीपत में महिला पहलवान की गोली मारकर हत्या, पहचान के कारण पैदा हुआ भ्रम

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜