रिटायर्ड पुलिस अफसर का बेटा खोलेगा संसद की साजिश का राज, रह चुका है मनोरंजन का रूम पार्टनर

ADVERTISEMENT

रिटायर्ड पुलिस अफसर का बेटा खोलेगा संसद की साजिश का राज, रह चुका है मनोरंजन का रूम पार्टनर
संसद में घुसपैठ मामले में पुलिस के हाथ लगी एक और कामयाबी, रिटायर्ड पुलिस अफसर का बेटा गिरफ्तार
social share
google news

Software Engineer Arrest: संसद में सुरक्षा में हुई चूक के मामले में अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हाथ एक बार फिर उन तमाम जगहों को टटोलने लगे हैं जिन जिन जगहों के आरोपी अब तक उसके हाथ लगे। इसी बीच कर्नाटक से ही पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब उसने एक रिटायर्ड पुलिस अफसर के बेटे को इस गहरी साजिश में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया। लेकिन उसके बारे में जो खुलासे सामने आए, वो कहीं न कहीं हैरान भी करते हैं। 

सॉफ्टवेयर इंजीनियर को हिरासत में 

दिल्ली पुलिस ने पार्लियामेंट सिक्योरिटी ब्रीच मामले में कर्नाटक के बागलकोट से एक 30 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर को हिरासत में लिया है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अधिकारियों के मुताबिक साईकृष्ण जगाली बागलकोट के एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी का बेटा है। पता ये भी चला है कि पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर साई कृष्ण एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता है। इस मामले में पिछले हफ्ते गिरफ्तार किए गए मनोरंजन डी से पूछताछ के दौरान साईकृष्णा का नाम सामने आया था।

संसद में घुसपैठ करने वाले मनोरंजन का रुम पार्टनर पकड़ा गया

मनोरंजन की डायरी से मिला पता

असल में पुलिस को उस शख्स के बारे में पहली बार तब पता चला जब पुलिस इस कांड में आरोपी मैसूर के मनोरंजन डी के कागजों और डायरी को खंगाल रही थी। पुलिस के मुताबिक मनोरंजन की डायरी में ही उसके एक पुराने दोस्त साई कृष्ण का पता मिला। बताया जा रहा है कि मनोरंजन और साईकृष्ण दोनों ने ही एक ही कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और दोनों ही एक ही कमरे में रहा करते थे। यानी रूम मेट थे। 

ADVERTISEMENT

घुसपैठ की साजिश में शामिल

लिस के मुताबिक साईकृष्ण के पिता एक रिटायर्ड पुलिस अफसर हैं और उपाधीक्षक रैंक के अधिकारी रह चुके हैं। लेकिन अब उन्हीं पुलिस अफसर का 30 साल का बेटा पुलिस की पूछताछ के सामने है। सूत्रों से ये भी पता चला है कि पुलिस को इस बात की पक्की जानकारी मिल चुकी है कि संसद में घुसपैठ की इस साजिश में साईकृष्ण भी शामिल था। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के एक अधिकारी के दावे पर यकीन किया जाए तो पुलिस के पास साईकृष्ण और मनोरंजन के बीच हुई फोन कॉल के रिकॉर्ड भी मौजूद हैं। ऐसे में पुलिस को शक है कि इस साजिश में साईकृष्ण ने अपने दोस्त मनोरंजन का पूरा पूरा साथ दिया है। पुलिस का मानना है कि ये लोग पिछले काफी अरसे से संसद में प्रदर्शन करने की साजिश रच रहे थे। इस प्रदर्शन को कैसे करना है और वहां क्या क्या करना है इसके बारे में मनोरंजन ने कई दफा साईकृष्ण से बात भी की। 

पूछताछ में होंगे बड़े खुलासे

साईकृष्ण एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी है ऐसे में पुलिस को अंदेशा है कि हो न हो संसद की सुरक्षा को भेदने के लिए साईकृष्ण ने और भी कई तरीके अपनाने के बारे में कुछ प्लान तैयार किया हो सकता है। लिहाजा पुलिस इस बारे में साईकृष्ण से बात करके इसी बात का पता लगाने की कोशिश में है ताकि पूरी साजिश का पर्दाफाश किया जा सके।  इतना ही नहीं पुलिस पहले तो साई कृष्ण से अकेले में पूछताछ करेगी उसके बाद खुलासा यही है कि साईकृष्ण और मनोरंजन को आमने सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी। 

ADVERTISEMENT

जालौन से एक और गिरफ्तार

इसी बीच एक और गिरफ्तारी की खबर सामने आ रही है। ये खबर है उत्तर प्रदेश के जालौन से। यहां पुलिस ने एक 50 साल के अतुल कुलश्रेष्ठ को हिरासत में लिया। असल में खुलासा यही है कि अतुल कुलश्रेष्ठ पिछले काफी अरसे से बेरोजगार है और अपराध के जरिए वो पैसा कमाने की कोशिश में लगा रहता था। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜