क्या फंसाया गया आर्यन खान को?

ADVERTISEMENT

क्या फंसाया गया आर्यन खान को?
social share
google news

एक बार फिर से ड्रग्स का कोलाहल लाइमलाइट में है. और उसके साथ NCB की ड्रग्स कंट्रोल करने की कार्यवाही भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इसी कड़ी में मुंबई क्रूज ड्रग्स केस के तार अब भोपाल से जुड़ते नजर आ रहे हैं.

क्रूस पर छापेमारी के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया था. लेकिन इस पूरे मामले में तीन शख्स ऐसे हैं जो NCB के लिए मुसीबत बन सकते हैं

क्योंकि इनमें से एक शख्स वो है, जिसने इस मामले की जानकारी दी थी. इसके बाद NCB ने इस छापेमारी को अंजाम दिया था और दो वो लोग हैं जिनकी वजह से NCB की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं.

ADVERTISEMENT

भोपाल के रहने वाले नीरज यादव की पहचान मनीष भानुशाली और केडी गोसावी से है. भानुशाली और गोसावी भी वही दो शख्स हैं जो क्रूज परेड के दौरान आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट का हाथ पकड़े दिख रहे हैं. इन दोनों के रेड में शामिल होने पर एनसीबी की कार्यवाही पर खूब सवाल उठ रहे हैं.

किरकिरी होने के बाद NCB की सफाई भी सामने आई है. जिसमें एनसीबी के स्पोक पर्सन ने कहा है कि ये दोनों केस के स्वतंत्र गवाह हैं. उन दोनों से जुड़ी और भी चौंकाने वाली बात सामने आई है नीरज यादव के मुताबिक उन्होंने ही 1 अक्टूबर की शाम 5:00 बजे के करीब मनीष भानुशाली को फोन करके जानकारी दी कि मुंबई में एक शिप पर 2 अक्टूबर को रेव पार्टी होने वाली है. नीरज ने मनीष भानूशाली को 27 लोगों के नाम भी भेजे थे, जो पार्टी में ड्रग्स लेकर पहुंचने वाले थे.

ADVERTISEMENT

नीरज के पास भानुशाली को किए गए फोन कॉल का सबूत भी है. भानूशाली ने नीरज को व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर ये भी बताया कि वो मुंबई के लिए निकल रहे हैं. नीरज के हिसाब से भानुशाली और गोसावी भी उस समय अहमदाबाद में थे और मुंबई निकलने से पहले उन्होंने उसे बताया कि उनकी NCB के लोगों से बात हो गई है.

ADVERTISEMENT

भानुशाली खुद को बीजेपी का कार्यकर्ता बताता है. और भानुशाली की धीरज के साथ कई तस्वीरें हैं. जिसमें एक तस्वीर दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय के बाहर की है. जिसमें भानुशाली मीडिया को बाईट दे रहे हैं और नीरज यादव बगल में खड़े हैं.

2 अक्टूबर की सुबह 7:14 पर नीरज यादव ने भानुशाली को फोन किया जिससे उन्हें पता चला कि भानुशाली और गोसावी भी दोनों मुंबई पहुंच चुके हैं. 10:16 पर नीरज ने भानुशाली को फिर से फोन लगाया और उसे बताया कि उनके साथ करीब 25 एनसीबी के लोग मौजूद हैं.

नीरज को उनकी बात पर विश्वास नहीं हो रहा था और नीरज ने 10:52 पर एक बार फिर से भानुशाली को कॉल किया. सबूत देने के लिए भानुशाली ने 10:53 पर नीरज को वीडियो कॉल किया जिसे नीरज यादव ने रिकॉर्ड कर लिया.

वीडियो कॉल शिप के बाहर से किया गया और भानुशाली ने नीरज को थम्सअप करके इशारा किया कि सबकुछ उनके हिसाब से हो रहा है. इसके बाद भानूशाली एक के बाद एक नीरज को कई फोन किए क्योंकि जो नाम नीरज ने उनको भेजे थे उनमें से कोई भी शिप पर नहीं पहुंचा था. वो परेशान हो रहे थे, कहीं उनकी इंफॉर्मेशन गलत ना निकल जाए इसके बाद 5:14 पर भानूशाली ने नीरज को फोन करके बताया कि 27 में से 9 रन ले लिए गए हैं मतलब 27 में से 9 लोगों को पकड़ा जा चुका है.

नीरज ने इस कॉल को भी रिकॉर्ड कर लिया इसके बाद 7:41 मिनट पर भानुशाली ने नीरज यादव को एक और कॉल की जिसमें उसने बताया कि शाहरुख खान के लड़के को भी पकड़ा गया है. इस कॉल को भी नीरज ने रिकॉर्ड कर लिया. हकीकत तो ये है कि इस कहानी में अभी भी बहुत ट्विस्ट हैं. सबसे जरूरी बात यह है कि नीरज यादव के मुताबिक उसके पास शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की कोई इंफॉर्मेशन नहीं थी.

एनसीबी ने शाहरुख के बेटे से कुछ रिकवर भी नहीं किया तो फिर सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि कहीं शाहरुख के बेटे को इस मामले में फंसाया तो नहीं जा रहा है. इस रेड के पीछे कोई और कहानी तो नहीं है. इन जैसे कई सवालों के जवाब अभी मिलना बाकी है वहीं दूसरी तरफ केस में आज आर्यन की कस्टडी खत्म हो रही है. ऐसे में उसे मुंबई की एक अदालत में पेश किया जा रहा है.

आर्यन के वकील सतीश मान शिंदे ने एक बार फिर से उन्हें जमानत पाने की पूरी कोशिश करेंगे. फिलहाल एनसीबी ने आर्यन खान समेत सात अन्य लोगों को 11 अक्टूबर तक रिमांड पर लेने की मांग की है एनसीबी का कहना है कि गिरफ्तार किए गए लोगों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जानी है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜