वो खेत में आराम से सो रहा था, कमीज में घुस गया कोबरा, फिर जो हुआ हैरान करने वाला था
Snake Found Inside Shirt: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक आदमी की कमीज में कोबरा (Cobra) घुस गया।
ADVERTISEMENT
video cobra enters man shirt : आप कहीं बैठकर आराम कर रहे हों और अगर कोई सांप और वो भी कोबरा (Cobra) आपकी शर्ट में घुस जाए, तो आप पर क्या बीतेगी? जाहिर है ये सवाल सुनकर सिर से लेकर पांव तक सिहरन दौड़ जाएगी, और सिर्फ सोच सोचकर ही जान हलक में अटक जाएगी, अगर आप सांपों से वाकई डरते हैं।
ये बात फिल्मी नहीं, एकदम सच है
मुमकिन है कि ऐसा सवाल सुनने के बाद आप किसी फिल्म के सीन को तसव्वुर करने लगें, लेकिन फिल्मों जैसी लगने वाली बात हकीकत में हुई है और इस वक़्त वो वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जबरदस्त तरीके से वायरल भी है जिसमें एक शख्स खेत पर बैठा है और उसकी कमीज के भीतर एक कोबरा घुसा हुआ है।
एक मिनट और 34 सेकंड का वीडियो
एक मिनट और 34 सेकंड का ये वीडियो सोशल मीडिया (Viral News) पर बहुत देखा जा रहा है और हर कोई इस वीडियो को देखकर सहम भी जाता है। ये वीडियो कहां का है और कितना पुराना है इसका तो पता नहीं, अलबत्ता सोशल मीडिया पर जरूर इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।
ADVERTISEMENT
आराम करते समय कमीज में घुसा कोबरा
जो किस्सा सामने आया है उसके मुताबिक एक शख्स अपने गांव में खेत में काम करते करते जब थक गया तो वो वहीं किनारे बैठकर आराम करने लगा और इसी दौरान उसकी आंख भी लग गई। इसी बीच उसे अपने शरीर में किसी के रेंगने का अहसास हुआ तो उसकी आंख खुल गई। लेकिन जैसे ही उसकी नज़र उसकी कमीज से झांकते हुए कोबरा पर पड़ी तो उसकी हालत खराब हो गई और वो पसीना पसीना हो गया।
कमीज में कोबरा हलक में अटकी जान
अब वो जिस ठांह बैठा था वहीं बैठा रहा। इसी बीच गांव के कुछ लोग आ गए, कुछ लोग तो वीडियो बनाने लगे लेकिन कुछ लोगों ने समझदारी दिखाते हुए उस शख्स को वहीं बैठे रहने दिया और किसी तरह सांप को उसकी कमीज से बाहर निकलने के लिए उकसाना शुरू कर दिया। गनीमत ये रही कि सांप ने उस शख्स को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और बड़े आराम से खुद ही कमीज से निकलकर खेतों के पास की झाड़ियों में चला गया। उस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि काला कोबरा किस तरह पहले उसकी कमीज के ऊपरी हिस्से से झांकता है और कोबरा को अपनी कमीज पर देखकर उस शख्स की हालत बेहद खराब हो जाती है। वो हाथ उठाकर अपनी ही जगह बैठा रहता है।
ADVERTISEMENT
और आराम से कोबरा निकल गया
काफी देर तक कमीज के भीतर रहने के बाद कोबरा धीरे धीरे कमीज के पिछले हिस्से से होकर नीचे निकल जाता है। शख्स ने बड़ी ही सूझबूझ से ज़्यादा हिलने डुलने की कोशिश नहीं की जिससे सांप को खतरा महसूस नहीं हुआ और वो वहां से आराम से चला गया। नहीं तो ऐसी सूरत में कुछ भी हो सकता था। अब तक सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने इस वीडियो को देखा और वीडियो पर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT