Crime news Hindi : 'पुष्पा' झुकेगा भी, धरा भी जाएगा', IPS का ट्वीट VIRAL

ADVERTISEMENT

Crime news Hindi : 'पुष्पा' झुकेगा भी, धरा भी जाएगा', IPS का ट्वीट VIRAL
social share
google news

IPS TWEET STORY : IPS अधिकारी का ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, 'पुष्पा: द राइज' (Pushpa: The Rise) वेबसीरिज की चर्चा आजकल जोरों पर है। लाल चंदन (Red Sandalwood Smuggler) तस्कर के पकड़े जाने के बाद IPS ने अपने ट्वीट में लिखा कि रीयल लाइफ में 'पुष्पा' झुकेगा भी और धरा भी जायेगा। यूजर्स ने इस ट्वीट पर रिएक्ट किया है।

यूपी के शामली जिले के एसपी (SP Shamli Sukirti Madhav Mishra) सुकीर्ति माधव मिश्रा ने ट्वीट किया - "रील लाइफ में 'पुष्पा' झुकेगा नहीं जबकि रीयल लाइफ में अब 'पुष्पा' झुकेगा भी और धरा भी जाएगा।"

तो ये थी ट्वीट के पीछे की वजह ?

ADVERTISEMENT

हाल ही में महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) ने लाल चंदन (Red Sandalwood) की तस्करी में शामिल तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर Allu Arjun की 'Pushpa' फिल्म से प्रेरित बताए गए। तस्करों ने अपने ट्रक में लाल चंदन तो रखा ही था, लेकिन इसके अलावा कई फल के डिब्बे भी ऊपर रख दिए थे। ट्रक के ऊपर एक कोरोना आवश्यक उत्पादों का स्टिकर भी लगा दिया गया, लेकिन पुलिस ने सूचना के आधार पर ट्रक को जब्त कर लिया और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए इसी आरोपी की फोटो को शेयर करते हुए एसपी सुकीर्ति माधव मिश्रा ने एक ट्वीट किया है, जो अब वायरल हो रहा है।

IPS का Video Viral : मटन खाने गया था तभी कमिश्नर का फोन आ गया, फिर क्या हुआCrime news in Hindi : इस पूर्व IPS के तहखाने में मिले नोटों से भरे 650 लॉकर, मिले करोड़ों

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜