बेंगलुरु हवाई अड्डे पर ढाई करोड़ का तस्करी का सोना बरामद, विमान के शौचालय में काली थैली में सोना
Karnataka Crime: बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने दो अलग अलग घटनाओं में ढाई करोड़ रुपये से अधिक कीमत का चार किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया है।
ADVERTISEMENT
Karnataka Crime: बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने दो अलग अलग घटनाओं में ढाई करोड़ रुपये से अधिक कीमत का 4 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया है। 24 अक्टूबर को एयर कस्टम्स बेंगलुरु के अधिकारियों ने उड़ान ईवाई 238 को खंगाला जो अबू धाबी से आई थी।
चार किलोग्राम से अधिक सोना जब्त
खोजबीन के दौरान विमान के शौचालय में एक काली थैली में लपेटा हुआ सोने का पेस्ट छिपा हुआ मिला। जिसका वजन 1331.66 ग्राम था और कीमत 80 लाख बताई गई है। सीमा शुल्क अधिकारियों ने मंगलवार को अबू धाबी से आए विमान ईवाई-238 की तलाशी ली और विमान के शौचालय में एक काली थैली में छुपाकर रखा गया सोने का पेस्ट मिला।
विमान के शौचालय में एक काली थैली में सोना
बेंगलुरु सीमा शुल्क ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक बयान में कहा, ‘‘80,21,920 रुपये कीमत का 1331.66 ग्राम सोना बरामद किया गया।’’ सीमा शुल्क अधिकारियों ने 22 अक्टूबर को कुआलालम्पुर, दुबई और कोलंबो से आए चार यात्रियों से 1.76 करोड़ रुपये कीमत का लगभग तीन किलोग्राम सोना जब्त किया था।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT