गोवा: 'मेरी बेटी नहीं चलाती कोई बार' स्मृति ईरानी भेजेंगी नोटिस
Smriti irani Daughter controversy: स्मृति ईरानी की बेटी के कथित तौर पर गोवा स्थित रेस्टोरेंट एंड बार पर विवाद खड़ा हो गया है। स्मृति ईरानी आज शाम तक जयराम रमेश और पवन खेड़ा को कानूनी नोटिस भेजेगीं।
ADVERTISEMENT
मिलन शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Smriti irani Daughter: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी के कथित तौर पर गोवा स्थित रेस्त्रां को लेकर कांग्रेस ने बड़ा हमला किया है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि स्मृति ईरानी की बेटी गोवा में एक रेस्टोरेंट चला रही है, जिसने 13 महीने पहले मरे हुए एक शख्स के नाम पर फर्जी लाइसेंस हासिल किया है।
उधर, स्मृति ईरानी ने कहा कि मेरी बेटी कॉलेज में पढ़ाई करती है और वह कोई बार नहीं चलाती है। बताया जा रहा है कि स्मृति ईरानी की ओर से आज शाम तक जयराम रमेश और पवन खेड़ा को कानूनी नोटिस भेजा जाएगा।
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला
स्मृति ईरानी की बेटी जोइश ईरानी के कथित तौर पर गोवा के अस्सागाव में एक सिली सोल्स कैफे एंड बार नाम से एक पॉश रेस्त्रां चलाती हैं। जानकारी के मुताबिक, रेस्त्रां पर एक मृत व्यक्ति के नाम पर शराब का लाइसेंस लेने का आरोप है। गोवा के एक्साइज कमिश्नर ने झूठे दस्तावेजों के जरिए लाइसेंस लेने की शिकायत पर रेस्त्रां को नोटिस जारी किया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT