मूसेवाला मर्डर केस के आरोपी सचिन बिश्नोई को अजरबैजान से दिल्ली लाया गया

ADVERTISEMENT

मूसेवाला मर्डर केस के आरोपी सचिन बिश्नोई को अजरबैजान से दिल्ली लाया गया
Sachin Bishnoi
social share
google news

अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Sidhu Moosewala Murder Case Update: मूसेवाला मर्डर केस में बड़ी खबर सामने आ रही है। इस मामले के एक आरोपी सचिन बिश्नोई को अजरबैजान से भारत लाया जा चुका है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अधिकारी उसे लेकर आए हैं। थोड़ी देर में इस सिलसिले में स्पेशल सेल मीडिया को ब्रीफ करेगा। सचिन मूसेवाला की हत्या में शामिल था।

पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इस मामले के कई आरोपी विदेश भाग गए थे। इस केस का मुख्य आरोपी गोल्डी बरार है, जो कनाडा से गैंग चला रहा है।

ADVERTISEMENT

सूत्रों के मुताबिक सचिन लॉरेंस बिश्नोई का भांजा है। सचिन बिश्नोई लॉरेंस की गैंग को बाहर से ऑपरेट करता है। जांच एजेंसियों को आशंका है कि बिश्नोई गैंग के मूसेवाला की हत्या को अंजाम देने की जानकारी सचिन बिश्नोई को भी थी। जांच एजेंसी सचिन को हत्याकांड का मास्टरमाइंड भी मानकर चल रही हैं। ऐसे में अब इससे कई अहम जानकारियां भी मिलेगी। 

सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड

ये बात गौर तलब है कि 29 मई 2022 को जाने माने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की सरेआम हत्या कर दी गई थी। पंजाब के मानसा जिले में जवाहरके गांव के पास उनकी गाड़ी को घेरकर शूटआउट किया गया था। पुलिस की तफ्तीश का खुलासा है कि शूटर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के आदमी थे। वो हत्या कितनी खौफनाक थी और कितनी भयावह जिसका अंदाजा सिर्फ इस बात से ही लगाया जा सकता है कि पोस्टमॉर्टम में सिद्धू के शरीर से 32 गोलियों के निशान मिले थे। इस हत्या के सिलसिले में 34 लोगों को नामजद किया गया था। जिसमें लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया समेत करीब एक दर्जन शूटरों के नाम शामिल थे।  

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜