Goldie brar News: सिद्धू मूसेवाला मर्डर के मास्टर माइंड ने अब इस गैंगस्टर को मरवा दिया
Sidhu Moose Wala Murder: सिद्धू मूसेवाला मर्डर से ताल्लुक रखने वाला इकलौता फरार शूटर दीपक मुंडी का अब ऑडियो सामने आया है.
ADVERTISEMENT
Sidhu Moose Wala Murder: सिद्धू मूसेवाला मर्डर से ताल्लुक रखने वाला इकलौता फरार शूटर दीपक मुंडी का अब ऑडियो सामने आया है. सूत्रों के हवाले से मिली खबरों पर यकीन किया जाए तो सिद्धू मूसेवाला मर्डर के शूटर जगरुप सिंह रुपा और मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू का एनकाउंटर होने के बाद अकेला दीपक मुंडी ही बचा था जो फरार है और जिसे पंजाब पुलिस बड़ी शिद्दत से तलाश कर रही है.
दीपक मुंडी ने किया दावा, फिलिपिंस में बंबिहा ग्रुप के मेन गैंगस्टर की हत्या गोल्डी बराड़ ने करवाई.
दीपक मुंडी का ऑडियो
ADVERTISEMENT
राम राम भाई सबने...
जय बलकारी...(ये बिश्नोई गैंग का साइन है)
ADVERTISEMENT
दीपक मुंडी बोल रहा हूं ठीक है...ये जो मंदीप ने मारा है फिलिपिंस में, वो अपने भाई गोल्डी बराड़ ने मरवाया है...
ADVERTISEMENT
दीपक मुंडी का ऑडियोये जो मन्नू और रूपा भाई को फेक एनकाउंटर करा है ना इसका बहुत जल्द बदला लिया जाएगा
इसी बीच कनाडा में बैठे गैंग्स्टर गोल्डी बराड़ की एक फेसबुक के हवाले से कहा जा रहा है कि गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला मर्डर के प्रमुख शूटर जगरुप रूपा और मनप्रीत मन्नू से पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने को भी कहा था लेकिन जगरुप रुपा और मन्नू ने गोल्डी की ये बात मानने से इनकार कर दिया, बल्कि उसके उलट ये दावा किया कि जो होगा देख लेंगे...और पुलिस से निपट भी लेंगे।
ADVERTISEMENT