सोशल मीडिया किंग थे सिद्धार्थ
Siddharth was the social media king
ADVERTISEMENT
इंस्टाग्राम पर ये था सिद्धार्थ का आखिरी पोस्ट
टीवी के मोस्ट चार्मिंग एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। सिद्धार्थ ने आखिरी बार इंस्टाग्राम पर #TheHeroesWeOwe करके फ्रंटलाइन वॉरियर्स के लिए एक पोस्ट किया था, जिसके नीचे हार्ट लाइन बनी थी। इसके साथ सिद्धार्थ ने एक बड़ा सा कैप्शन लिखा था
ट्विटर पर ये था सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी पोस्ट
ADVERTISEMENT
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्टिव रहने वाले सिद्धार्थ शुक्ला ने ट्विटर पर आखिरी पोस्ट आज से 3 दिन पहले ही 30 अगस्त को किया था। सिद्धार्थ का पोस्ट ओलंपिक में भारत की शान बढ़ाने वाले सुमित अंटिल और अवनी लेखारा को डेडिकेटेड था। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था भारतीय हमें बार-बार प्राउड फील करा रहे हैं।
Indians making us proud over and over again… a World Record in addition to the #Gold in #Paralympics … congratulations #SumitAntil and #AvaniLekhara
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) August 30, 2021
ADVERTISEMENT