कौन है विवादों में रहने वाली श्वेता तिवारी? जानिए श्वेता तिवारी की जन्म कुंडली!
shweta tiwari biography in hindi कौन है विवादों में रहने वाली श्वेता तिवारी? जानिए श्वेता तिवारी की जन्म कुंडली!
ADVERTISEMENT
यूपी के प्रतापगढ़ में 4 अक्टूबर 1980 को पैदा हुई श्वेता तिवारी अब तकरीबन 41 साल की हैं, कहते हैं इस उम्र तक आते आते इंसान मैच्योर हो जाता है, लेकिन लगता है श्वेता तिवारी अभी तक नहीं हुई हैं। अक्सर वो ऐसे बयान दे देती हैं कि विवादों में आ जाती हैं, इसके अलावा वो अपनी दो दो नाकाम शादियों के लिए भी खबरों में रह चुकी हैं।
बचपन में ही मुंबई आ गई श्वेता तिवारी की ज़िंदगी भी मुंबईया स्टाइल है। सेंट इसाबेल्स हाई स्कूल से स्कूलिंग और बुरहानिस कॉलेज से डिग्री करने के बाद श्वेता मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में आ गईं। टीवी सीरियल “कसौटी ज़िन्दगी की” में ‘प्रेरणा शर्मा’ का उनका किरदार रातों रात फेमस हुआ और वो सेलेब्रेटी बन गईं। 50 से ज़्यादा टीवी सीरियल, टीवी शो और रियलिटी शो कर चुकी श्वेता तिवारी बिग बॉस 4 की विनर भी रह चुकी हैं। एक दर्जन से भी ज़्यादा फिल्में कर चुकी श्वेता की पहली फिल्म मदहोशियां थी। इतना काम करने के बावजूद श्वेता तिवारी अपनी रील लाइफ से ज़्यादा रियल लाइफ की वजहों से विवादों में रहीं।
श्वेता तिवारी 1998 में भोजपुरी निर्माता और अभिनेता राजा चौधरी से मिली और वो जल्द ही अच्छे दोस्त बन गए। इसी साल कुछ महीनों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली। शादी के एक साल बाद श्वेता ने एक बेटी को जन्म दिया, मगर कुछ सालों के बाद ही दोनों के बीच मनमुटाव होने लगे और आखिरकार 2007 में दोनों का तलाक हो गया। उस वक्त ऐसी खबरें आईं कि राजा चौधरी शराब के नशे में श्वेता तिवारी से मारपीट किया करते थे।
ADVERTISEMENT
फिर श्वेता की मुलाकात टीवी अभिनेता अभिनव कोहली से हुई और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। 2013 में श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली के साथ शादी कर ली फिर उन्होंने एक बेटे को भी जन्म दिया। इसके बाद 2019 में श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली के खिलाफ भी घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाया था, इस मामले में पुलिस ने अभिनव कोहली को गिरफ्तार भी किया था। और फिर दोनों में तलाक हो गया।
ADVERTISEMENT