श्वेता सिंह गौर डेथ केस : 'आप होटल भेजेंगे या मुझे आना पड़ेगा, रशियन या अफ्रीकन है?'

ADVERTISEMENT

श्वेता सिंह गौर डेथ केस : 'आप होटल भेजेंगे या मुझे आना पड़ेगा, रशियन या अफ्रीकन है?'
social share
google news

सिद्धार्थ गुप्ता के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

यूपी के बांदा में बीजेपी की जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर की संदिग्ध मौत के बाद अब अलग अलग कहानियां सामने आ रही है। इस मामले में आरोपी दीपक गौर के तार अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट से जुड़ते नजर आ रहे हैं, जिसमें वह रूसी, मोरक्कन और अफ्रीकी लड़कियों की डील कर रहा था। इस संबंध में कुछ ऑडियो भी सामने आए हैं। इसमें वह रूसी लड़कियों की सौदेबाजी कर रहा है। तो क्या इसी वजह से श्वेता परेशान थी ? पुलिस का कहना है कि तमाम पहलुओं से तफ्तीश की जा रही है।

लेकिन यहां कई सवाल खड़े हो गए है,

ADVERTISEMENT

मसलन

क्या इस मामले का कनेक्शन सेक्स रैकेट से जुड़ा है ?

ADVERTISEMENT

क्या श्वेता पति की अय्याशियों से परेशान थी ?

ADVERTISEMENT

क्या श्वेता अपने पति को आडियो वायरल करने की धमकी दे रही थी ?

क्या इसके पीछे कोई और वजहें भी है ?

इस मामले में दीपक को अरेस्ट कर लिया गया है लेकिन रिटायर्ड डीआईजी ससुर समेत अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं, लेकिन इस बीच कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे है। बीजेपी की जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर अपने पति दीपक की अय्याशी और शोषण से परेशान थी।

क्या मौत की वजह यही तो नहीं ?

श्वेता ने अपने पति दीपक के रूसी लड़कियों की सौदेबाजी करने के सबूत जुटाए थे, जिसे वह अपनी मौत से पहले परिजनों को सौंप गई थी। श्वेता के भाई ऋतुराज सिंह ने ये सबूत मीडिया से साझा करते हुए बताया कि दीपक जीजा बहुत अय्याश और शराबी किस्म के हैं, रूसी लड़कियों को बुलवाने वाली बात छिपाने के लिए ही उन्होंने श्वेता दीदी की हत्या कर दी।

वायरल ऑडियो की सच्चाई

AUDIO NO 1 - एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें कथित तौर पर दीपक रूसी लड़कियों को सप्लाई करने वाले ब्रोकर से कहता है, 'मैं बांदा से आया हूं मुझे सुनील सिंह गौतम ने आपका नम्बर दिया है। व्यवस्था करनी थी। आप होटल भेजेंगे या मुझे आना पड़ेगा। रशियन या अफ्रीकन है? लड़की का फोटो और रेट भेज दीजिए तो हम सेलेक्ट कर लें।'

AUDIO NO 2 - दूसरे ऑडियो में कथित तौर पर दीपक कहता है, 'मैं कैश पेमेंट करूंगा तो उधर से ब्रोकर कहता है लड़की सड़क के पार खड़ी है, आप ऑनलाइन पेमेंट कर दीजिए।'

AUDIO NO 3 - एक अन्य बातचीत में दीपक कहता है, 'एक रशियन लड़की भेजिएगा या 20 हजार रुपये में दो लड़कियां कर दीजिए एक रशियन और एक इंडियन। फिर 23 हजार रुपये में रशियन और मोरक्कन लड़की के लिए सौदा तय होता है।

AUDIO NO 4 - एक अन्य आडियो में 'रशियन लड़की है तो उधर से ब्रोकर बोलता है रशियन नहीं मोरक्कन है। तो दीपक बोलता है हम चार लोग हैं एक इंडियन भी कर दो। इस पर दोनों में काफी देर तक मोलभाव होता है।'

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜